वोट तो ले लिए पर समाज से जोड़ना भूले

By: Apr 23rd, 2018 12:05 am

ऊना —ग्र्रामीण विकास, पंचायती राज, पशु तथा मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि भारतीय समाज में विभिन्न धर्मों की पूजा पद्धति अलग हो सकती है, लेकिन सभी का मूल व रक्त एक ही है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति व समाज की यही अवधारणा हमें अपने मूल मंत्र से जोड़ती है। वीरेंद्र कंवर रविवार को ऊना स्थित जिला परिषद सभागार में विश्व हिंदू परिषद की जिला इकाई द्वारा आयोजित धर्म रक्षा निधि अर्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह कितने दुर्भाग्य की बात है कि राजनीतिक लाभ के लिए समाज को जातिवाद व क्षेत्रवाद के आधार पर बांटने को हमेशा बढ़ावा दिया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि देश में अल्पसंख्यक समाज भी हमेशा वोट के लिए इस्तेमाल होता रहा है तथा अल्पसंख्यक समाज में डर की भावना पैदा कर उन्हें मूल से जोड़ने का प्रयास ही नहीं किया गया। उन्होने कहा कि हमारी वैदिक संस्कृति धरती पर सबसे पुरातन संस्कृति है, लेकिन देश पर हुए विदेशी आक्रमणों एवं गुलामी के कारण इसे नष्ट करने के भरपूर प्रयास किए गए। उन्होंने कहा कि यह हमारी पुरातन महान व समृद्ध संस्कृति ही है जो वर्षों गुलामी के बाद भी जीवंत है तथा पूरी दुनिया के लिए आज भी मानवता का संदेश दे रही है। उन्होंने कहा कि ऋषि-मुनियों से हमें जो जीवन मूल्य एक विरासत के तौर पर मिले हैं उनके व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर बल दिया जाए, ताकि हम अपनी नई पीढ़ी को अपनी महान संस्कृति को बतौर विरासत सौंप सकें। उन्होंने भारत के पुरातन वैभव को पुनः जीवन्त करने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद् के प्रदेशाध्यक्ष लेख राज राणा ने विश्व हिंदू परिषद् द्वारा हिंदू समाज के साथ-साथ देश के लिए अब तक किए गए विभिन्न आंदलोनों पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा गोवंश के संरक्षण व संवर्धन की दिशा में उठाए गए कदमों की सराहना की तथा कहा कि सरकार के इन प्रयासों के साथ विश्व हिंदू परिषद मजबूती के साथ खड़ी है। कार्यक्रम में धर्म रक्षा निधि अर्पण के तहत एक लाख रुपए की राशि को जिला इकाई की ओर से ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने प्रदेश इकाई को सौंपा। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के प्रदेशाध्यक्ष लेख राज राणा के अतिरिक्त जिला इकाई अध्यक्ष रघुनाथ,  रमेश, धर्म प्रकाश, अंबिका दत्त, ठाकुर शमशेर सिंह, स्वामी गिरिशानंद, सुमित शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App