शादी का झांसा देकर लूटी आबरू

By: Apr 30th, 2018 12:15 am

गर्भवती होने पर खुलासा, जान से मारने की दी धमकी

चंबा – मेडिकल कालेज चंबा में रविवार को कुंवारी लड़की के नवजात शिशु को जन्म देने से हड़कंप मच गया। घटना का पता चलते ही पुलिस टीम ने मेडिकल कालेज परिसर में आकर पीडि़ता से बातचीत कर वास्तुस्थिति का पता लगाने की कोशिश की। पुलिस ने छात्रा के बयान पर चुवाड़ी क्षेत्र के एक युवक के खिलाफ  दुराचार करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछा दिया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीडि़ता ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि मिंजर मेले के दौरान उसकी मुलाकात चुवाड़ी के अरविंद के साथ हुई थी। पीडि़ता का कहना है कि यह मुलाकात बाद में नजदीकियों में बदल गई। पीडि़ता का कहना है कि आरोपी ने उसके साथ शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध कायम कर लिए, जिससे वह गर्भवती हो गई। और जब आरोपी पर शादी करने का दवाब बनाया तो उसने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ  भादस की धारा 376 व 506 के तहत मामला दर्ज किया है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफी सदर थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App