शुद्वारंग में पानी को मचा हाहाकार

By: Apr 12th, 2018 12:05 am

 रिकांगपिओ  —किन्नौर जिला के शुद्वारंग पंचायत क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में पेयजल आपूर्ति न होने को लेकर शुद्वारंग के ग्रामीण आईपीएच विभाग को न्यायालय में चुनौती देंगे, जिसमें विभाग के एक्सईएन से लेकर, एसडीओ, जेई सहित फिटर को पार्टी बनाया जाएगा। किन्नौर जिला के शुद्वारंग पंचायत के पूर्व पंचायत उपप्रधान राज किशोर सहित हिमाचल प्रदेश जनजातीय सलाहकार परिषद के पूर्व सदस्य रहे भागीरथ नेगी, ठाकुर सिहं, खेम चंद, हिरजोर, सतीश कुमार, चंद्र कुमार आदि ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि शुद्वारंग पंचायत क्षेत्र को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए अस्सी के दशक में सरकार द्वारा ड्रॉट सकिम के तहत पेयजल आपूर्ति करवाई गई, लेकिन समय के साथ-साथ इस क्षेत्र में पेयजल की समस्या महसूस किए जाने पर सरकार ने पुनः इसी क्षेत्र के लिए एनआरडीडब्लयूपी स्कीम के तहत एक और नई पाइप लाइन बिछाई गई, ताकि इस क्षेत्र में पेयजल की समस्या न रहे। बावजूद इसके शुद्वारंग पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों की पेयजल समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि आईपीएच विभाग जिस पेयजल स्त्रोत से पानी ला रहा है उस स्थान पर पानी की कोई कमी नहीं है, लेकिन विभाग इन दोनों पाइप लाइनों से आ रही पानी को अन्य पंचायत क्षेत्रों में भेज रही है। नतीजन शुद्वारंग पंचायत क्षेत्र के बूरो, रांग मोहाल व नागासो आदि क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बारे विभाग को कई बार मौखिक व लिखित रूप में अवगत करवाया जाता रहा है, लेकिन विभाग ने कभी गंभीरता से नहीं लिया।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App