शोभायात्रा से होगा तलाई दंगल का आगाज

By: Apr 20th, 2018 12:05 am

कुछ कुश्तियां रहेंगी दंगल प्रतियोगिता में विशेष आकर्षण

शाहतलाई  – बाबा बालक नाथ की तपोस्थली शाहतलाई में आज विशाल दंगल प्रतियोगिता होगी। लखदाता पीर छिंज कमेटी तलाई व समस्त सहयोगी सदस्यों द्वारा इस दंगल प्रतियोगिता को विशेष आकर्षित बनाने के लिए कुछ कुश्तियां स्पेशल रहेंगी। गुरुवार को दंगल स्थल पूरी तरह सजकर तैयार दिखा। दंगल में उपस्थित सभी पहलवानों की लिस्ट तैयार कर बराबर की जोडि़यां अखाड़े में बनाकर उतारने के लिए विशेष रूप से कोच संतोष कुमार व यशपाल कौशल की देखरेख रहेगी, ताकि बराबर के पहलवानों की कुश्तियों का नजारा दर्शक ले सकें। कमेंट्री के  साथ-साथ  दर्शकों के मनोरंजन के लिए चंबा के मोनू को कमेटी द्वारा आमंत्रित कर रखा है। मोनू की खासियत है कि अखाड़े में उपस्थित दर्शकों का मन मोह लेता है। राजस्थान के रंग में रंगीन पगडि़यां पहने कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार सुबह दस बजे सेऊ पुल से नलवाड़ी मेले की जबरदस्त ढोल टीम की अगवाई में शोभायात्रा लखदाता पीर मंदिर में आशीर्वाद लेते हुए बाजार से निकलती हुई अखाड़ा स्थल  तक पहुंचेगी। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संत अनूप महाराज बिट्टन जिला ऊना वाले शिरकत कर कमेटी द्वारा रखे गए  इनाम देकर विजेता और उपविजेता पहलवानों को  विशेष सम्मान से पुरस्कृत करेंगे। छोटी माली व बड़ी माली के इलावा अंडर.20 पहलवानों की भी माली रखी गई है, ताकि हर आयु के पहलवान को अपना दमखम दिखाते हुए तीनों मालियों में विजेता बनाने का मौका मिल सके। बड़ी माली के विजेता व उपविजेता पहलवानों  31 हजार व छोटी माली में विजेता व उपविजेता को 19 हजार की राशि बांटी जाएगी, जबकि अंडर-20 के विजेता को तीन हजार व उपविजेता को 2500 रुपए दिए जाएंगे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App