शोल्टू में आपदा प्रबंधन पर सजी कार्यशाला

By: Apr 20th, 2018 12:05 am

भावानगर – हिमाचल बास्पा पावर कंपनी लिमिटेड द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान शोल्टू में आपदा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जेएसडब्ल्यू एनर्जी के सुरक्षा विभाग ने सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं हिमाचल होमगार्ड के साथ मिलकर छोलतु में आपदा प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड भावानगर, हिमाचल बास्पा पावर कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों, स्कूली छात्रों, पंचायत प्रधान चगांव व पुनंग के 111 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यशाला का उद्घाटन जेएसडब्ल्यू एनर्जी विभाग के प्रमुख मानव संसाधन परवीन कटोच ने किया। सुरक्षा प्रमुख परियोजना सुरक्षा अधिकारी नितिन गुप्ता ने बताया कि परियोजना प्रबंधन द्वारा आपदा में कुशल प्रबंधन हेतु राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 और राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों पर संकट और आपदा प्रबंधन योजना विकसित की गई है। आपदा प्रबंधन योजना और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को मजबूत करने के लिए ही इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्राधिकरण और प्रबंधन योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर संस्थान के परियोजना प्रमुख परवीन पुरी एवं अध्यक्ष जेपी पावर ग्रिड पीसी नेगी व प्रधान चगांव वीरसिंह मौजूद रहे। कार्यशाला में खतरों की पहचान और सुरक्षा मूल्यांकन, निकासी, खोज व बचाव, प्राथमिक चिकित्सा, अग्निशमन सुरक्षा, कार्यस्थल एवं आवास की सुरक्षा, संचार, बाहरी संरक्षकों के साथ समन्वय तथा मॉक ड्रिल का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में प्राकृतिक आपदा के समय घायलों को रेस्क्यू करने के तरीके भी डेमोस्ट्रेश्न के जरिए समझाए गए। गृह रक्षा प्रथम वाहिनी किन्नौर के कंपनी कमांडर सुखदेव नेगी व वाहिनी भंडार अधिकारी परसाराम नेगी के साथ समस्त टीम की अध्यक्षता में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। नितिन गुप्ता ने जिला आपदा प्रबंधन, उपायुक्त जिला किन्नौर और गृहरक्षा विभाग का कार्यशाला का सफल आयोजन करवाने में सहयोग देने पर धन्यवाद किया।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App