संगड़ाह में साढ़े 12 घंटे बत्ती रही गुल

By: Apr 21st, 2018 12:05 am

 संगड़ाह —उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह व क्षेत्र की दो दर्जन के करीब पंचायतों में गुरुवार सायं सात बजे से शुक्रवार प्रातः साढे़ सात बजे तक लगातार साढे़ 12 घंटे बिजली गुल रही। प्रातः करीब साढे़ सात बजे संगड़ाह कस्बा व आसपास के कई गांव में हालांकि विद्युत आपूर्ति बहाल हो चुकी थी, मगर कई गांव मंे शुक्रवार शाम खबर लिखे जाने तक अंधेरा कायम रहा। बाद दोपहर से सायं खबर लिखे जाने तक  इलाके में डेढ़ दर्जन के करीब अघोषित पावर कट लग चुके थे तथा लगभग तीन घंटे और विद्युत आपूर्ति बाधित रही। इससे पूर्व क्षेत्र में सोमवार को 10 घंटे, मंगलवार को नौ घंटे तथा बुधवार को चार घंटे के करीब विद्युत आपूर्ति बाधित रही। विद्युत बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता विक्रम सिंह व सहायक अभियंता केके सहगल ने बताया कि गुरुवार सायं आए तूफान से संगड़ाह की एचटी लाइन के दो पोल क्षतिग्रस्त हुए, जबकि करीब 300 मीटर लंबी एक तार टूट गई थी। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह बार-बार बारिश व मौसम खराब होने के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है तथा अब लाइन ठीक की जा चुकी है। विद्युत बोर्ड के अधिशाषी अभियंता नाहन राकेश कपूर ने बताया कि 33 केवी सब-स्टेशन संगड़ाह की मेन लाइन का निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है बिजली की समस्या जल्द हल होगी।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App