संत निरंकारी मिशन द्वारा  रक्तदान शविर का आयोजन

By: Apr 23rd, 2018 12:09 am

शिमला  —इनसान का रक्त नालियों में नहीं मानव की नाडि़यों में बहे, इस नेक मकसद से संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करता है। इसी कड़ी में  इस वर्ष भी रविवार को मानव एकता दिवस के उपलक्ष में बैम्लाई स्थित निरंकारी सत्संग भवन में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आईजीएमसी, कमला नेहरू अस्पताल के मॉडल ब्लड बैंक के सहयोग से 150 यूनिट रक्तदान हुआ। निरंकारी मिशन की जोनल प्रमुख बहन रजवंत कौर भुल्लर के सानिध्य में 93 पुरुष और 78 महिलाओं ने रक्तदान के लिए पंजीकरण करवाया। इस अवसर पर अन्य रक्तदाताओं के अलावा आयुर्वेदा विभाग के डिप्टी डारेक्टर सुंदर शर्मा ने भी रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ नगर निगम शिमला की महापौर कुसुम सदरेट जी ने किया। स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में मिशन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए आपने कहा कि निरंकारी मिशन पूरे प्रदेश में सामाजिक सेवाओं के साथ सर्वाधिक रक्तदाता संस्था के रुप में जाना जाता है। इस दौरान आईजीएमसी रक्तकोष के चिकित्सक डा. कंचन सिंह ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि मानव रक्त की पूर्ति मानव ही कर सकता है। रक्त देने से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है, बल्कि नया और स्वस्थ खून बनता है। इनके अलावा आईजीएमसी से डा. पायल और कमला नेहरू अस्पताल से डा. गगन दीप ढिल्लों और डा. सुभाष ठाकुर ने अपने तकनीकी सहायकों की टीम के साथ मिलकर रक्त एकत्रित किया। कैप्टन निमरतप्रीत सिंह  भुल्लर ने संत निरंकारी चैरिटेबल फांउडेशन द्वारा देश और प्रदेश में जनकल्याण के क्षेत्र में चलाई जा रही गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण दिया। उन्होंने बताया कि गत वर्ष देश में मिशन नें 514 रक्तदान शिविर लगाए और 83,341 यूनिट रक्त दान किया गया, जबकि 1986 से आज तक 5560 शिविरों के माध्यम से कुल 9,52,502 यूनिट रक्त दान हुआ।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App