सबसे बड़ी मछली पकड़ने पर इनाम

By: Apr 20th, 2018 12:05 am

शाइरोपा में 20 से शुरू होगी तीन दिवसीय ट्राउट कैच एंड रिलीज चैंपियनशिप

कुल्लू – ट्राउट कंजरवेशन एंड एंगलिंग एसोसिएशन कुल्लू और हिमाचल एंगलिंग एसोसिएशन पालमपुर के संयुक्त तत्त्वावधान में शाइरोपा में 20 से 22 अप्रैल तक तीन दिवसीय ट्राउट कैच एंड रिलीज चैंपियनशिप और संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। ट्राउट कंजरवेशन एंड एंगलिंग एसोसिएशन कुल्लू के सलाहकार एवं संपादक डा. प्रेमदीप लाल ने बताया कि इस स्पर्धा एवं संगोष्ठी में देश-विदेश के 150 से अधिक ख्याति प्राप्त एंगलर्स, ट्राउट मछली पालक, देश के विभिन्न मत्स्य पालन एवं अनुसंधान संस्थानों के विशेषज्ञ वैज्ञानिक और पर्यटक भाग लेंगे। डा. प्रेमदीप लाल ने बताया कि सबसे अधिक संख्या में और सबसे बड़े साइज की ब्राउन ट्राउट मछली को पकड़ कर छोड़ने वाले एंगलर को प्रथम पुरस्कार के रूप में ट्राफी व 15 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। द्वितीय पुरस्कार के रूप में 10 हजार रुपए और तृतीय पुरस्कार पांच हजार रुपए व ट्राफ ी दी जाएगी। 21 अप्रैल को वर्ल्ड फि श माइग्रेशन दिवस की पूर्व संध्या पर बंजार के पूर्व विधायक दिले राम शवाब को दि लिविंग लीजेंड पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। तीर्थन नदी को अपने मूल रूप में बचाए रखने में दिए गए योगदान के लिए उन्हें यह सम्मान दिया जाएगा।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App