सरकारी-प्राइवेट ड्राइवरों को एक समान हों नियम

By: Apr 15th, 2018 12:10 am

पद्धर —मां हिमरी गंगा टैक्सी आपरेटर यूनियन की बैठक होटल सिटी हार्ट पद्धर  प्रधान विकास कटोच की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। सबसे पहले नूरपुर में हुए स्कूली बस हादसे में शोक व्यक्त किया गया और बच्चों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। प्रधान ने कहा कि इस प्रकार के हादसे न हो इसलिए लोक निर्माण विभाग को यूनियन की तरफ  से एक प्रस्ताव भी भेजा गया कि यदि रोड साइड कमजोर हों, तो वहां पत्थर लगा कर चूने के साथ चिन्हित कर दिया जाए, ताकि ड्राइवर गाड़ी को सड़क के बाहर न निकाले। उन्होंने लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली पर भी एतराज जताया कि ज्यादातर हादसे सड़क ठीक न होने की वजह से ही होते हैं। यूनियन के सचिव महेंद्र गुलेरिया ने कहा कि नियमों का पालन सिर्फ टैक्सी आपरेटर ही करते हैं, जो कि सरकारी विभाग के ड्राइवरों को भी करना चाहिए। उन्होंने उन्होंने सरकार से आग्रह किया है सरकारी चालक और निजी चालकों को वर्दी और आई कार्ड बराबर लगाने का नियम हो, ताकि पहचानने में दिक्कत न हो । उन्होंने कहा कि गाड़ी की ओवरलोडिंग के लिए भी एक समान कानून होना चाहिए, इसके लिए स्कूल बस हो, निजी गाडि़यां हों या सरकारी गाडि़यां । उन्होंने कहा कि सरकारी गाडि़यों में सीटों से ज्यादा सवारियां होती हैं, अगर निजी  गाड़ी में एक भी सवारी ज्यादा हो तो चालान काटा जाता है और पुलिस का भी वयवहार ठीक नहीं रहता। उन्होंने कहा कि ड्राइवरों के लाइसेंस के लिए शिक्षा की कोई भी शर्त नहीं होनी चाहिए।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App