सलमान के खिलाफ जमानती वारंट रद्द

By: Apr 22nd, 2018 12:03 am

नई दिल्ली— फिल्म अभिनेता सलमान खान के खिलाफ जारी जमानती वारंट को मुंबई के सेशंस कोर्ट ने रद्द कर दिया है। इससे पहले बालीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को बांबे हाई कोर्ट ने 16 साल पुराने हिट एंड रन केस में सभी आरोपों से बरी कर दिया था, जिसके खिलाफ महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की। गौरतलब है कि ये वारंट 2002 के हिट एंड रन केस में जारी किया गया था। हाल ही में सलमान खान को काला हिरण शिकार केस में जोधपुर कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई थी, लेकिन सलमान को जमानत मिल गई थी। हिट एंड रन मामला साल 2002 का है। इस केस में सलमान खान पर ऐसा आरोप है कि वे शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे। सलमान की गाड़ी के नीचे आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस हादसे में चार लोग घायल भी हुए थे। इस केस में हाई कोर्ट ने सबूतों के अभाव में सलमान खान को बरी कर दिया था, लेकिन महाराष्ट्र सरकार कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को स्वीकार भी कर लिया।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App