सिर्फ आरक्षण ही हल नहीं

By: Apr 20th, 2018 12:05 am

लक्की, रोहड़ू, शिमला

बीते दिन आरक्षण अखबारों की सुर्खियां बना है। आरक्षण आज देश में विशेष मुद्दा बना हुआ है जिस पर गंभीरता से विचार किया जाना आवश्यक है। पक्ष-विपक्ष इस पर राजनीति का डंका बजा रहे हैं, इस विषय को गंभीरता से न लिया गया, तो हमारा देश जाति के नाम पर विभाजन ही करता रहेगा और इंसानियत के नाम पर हैवानियत का विकास होगा। इसके लिए कोई ठोस समाधान निकाला जाए, जिससे दलित भी समाज में सिर उठा के जी सकें। उसका भी किसी भी प्रकार से कोई शोषण न हो। परंतु एक मात्र आरक्षण ही इसका समाधान नहीं है और न ही एक दिन का आंदोलन। रही बात आरक्षण की तो एक ऐसा समाधान निकाला जाए, जिससे जातिवाद का नामोनिशान मिट जाए। इसका मुख्य समाधान है जातिवाद की समाप्ति। लोगों को जागरूक किया जाए। शिक्षा क्षेत्र में अग्रसर होकर जातिवाद को खत्म करें। लोग शिक्षित होंगे, तो स्वयं ही जातिवाद समाप्त हो जाएगा। यह मुद्दा एक बहुत ही गंभीर रूप लेकर हमारे सामने उपस्थित हुआ है। समय रहते अगर इस पर विचार नहीं किया गया तो, यह विकराल रूप धारण कर सकता है और जाति के नाम पर लोगों का रक्त भी बहा सकता है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App