सिविल डाक्टर की नौकरी नहीं, आर्मी की जॉब प्यारी

By: Apr 3rd, 2018 12:03 am

हमीरपुर के शुभम सेना में कैप्टन

हमीरपुर – हमीरपुर जिला के छोटे से गांव खेंडा लकूई के शुभम ठाकुर ने आर्मी मेडिकल कोर की परीक्षा पास की है। अब डा. शुभम ठाकुर एएमसी में बतौर कैप्टन अपनी सेवाएं देंगे। कै. शुभम की तैनाती कमांड अस्पताल चंडीगढ़ में हुई है। डा. शुभम ठाकुर ने जनवरी माह में कोलकाता में कमीशन पास कर यह उपलब्धि हासिल की है। कैप्टन शुभम ठाकुर के पिता किशोरी लाल ठाकुर नगर परिषद सुजानपुर में बतौर कार्यकारी अधिकारी (ईओ) तैनात हैं। शुभम ने अपनी स्कूली शिक्षा डीएवी स्कूल हमीरपुर से पूरी की है। जमा दो की परीक्षा साइंस स्ट्रीम में पूरी करने के उपरांत आईजीएमसी शिमला से एमबीबीएस की। दिसंबर, 2017 में आईजीएमसी शिमला से पास आउट होने के बाद प्रदेश डायरेक्टर हैल्थ सर्विसेज शिमला में बतौर एमओ भी शुभम का सिलेक्शन हो चुका है। शुभम को स्वारघाट में बतौर मेडिकल आफिसर ज्वाइन करने का ऑफर भी मिला था, परंतु शुभम ने इसे ठुकरा दिया। उन्होंने आर्मी में अपनी सेवाएं देना उचित समझा। शुभम के पिता किशोरी लाल ठाकुर ने बताया कि उनके बेटे की इस कामयाबी में उसकी सालों की मेहनत और अनुशासन है। शुभम की माता गृहिणी हैं और उसकी एक बहन को भी बतौर एमओ ज्वाइन करने के आर्डर हुए हैं। इसके अलावा शुभम का भाई ने एनआईटी हमीरपुर से बीटेक की पढ़ाई पूरी की है और देहरादून की एक नामी कंपनी में बतौर मैनेजर प्लेसमेंट हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App