सीबीएसई पेपर लीक मामले के दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई

By: Apr 20th, 2018 12:05 am

ऊना – सीबीएसई पेपर लीक मामले में आरोपी कामर्स टीचर व अन्य दो कर्मचारियों की संलिप्तता एक शर्मनाक घटना है। डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल स्थानीय प्रबंधन समिति आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करती है। यह बात गुरुवार को स्कूल परिसर में आयोजित पत्रकारवार्ता में स्थानीय प्रबंधन समिति के सदस्य एडवोकेट संजीव फांडा ने कही। उन्होंने कहा कि उक्त कर्मियों ने यह गैर कानूनी कृत्य निजी हैसियत से किया, जिसमें स्कूल के अन्य स्टाफ सदस्यों या प्रबंधन का कोई लेना-देना नहीं हैं। उन्होंने कहा कि डीएवी परिवार का देश की न्याय व्यवस्था व पुलिस पर पूर्ण विश्वास है। उन्हें उम्मीद है कि इस पूरे मामले की जांच से सभी तथ्य उजागर होंगे तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा सकेगी, जिससे भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस प्रकार का गैर कानूनी व अनैतिक कार्य न कर पाए। उन्होंने सीबीएसई पेपर लीक मामले की आड़ में एक तथाकथित संघर्ष समिति द्वारा स्कूल को बदनाम करने के प्रयासों की भी कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि उक्त समिति के नाम से शहर में पंफलेट बंटवाए गए है, वहीं सोशल मीडिया पर भी अनरगल प्रचार किया जा रहा है, जिस पर समिति सदस्यों ने एसपी ऊना को एक शिकायत पत्र देकर संबंधित लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग करने का निर्णय लिया है। वहीं स्कूल को बदनाम करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए मानहानि का भी मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीबीएसई पेपर लीक मामले के उजागर होने के बाद से अब तक स्कूल में 102 नए विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है तथा विद्यार्थियों की संख्या बढ़कर 2300 पहुंच गई है, जो कि स्कूल प्रबंधन के प्रति अभिभावकों के विश्वास को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि डीएवी स्कूल क्षेत्रवासियों को बेहतरीन शिक्षा प्रदान करने को  कटिबद्ध है तथा नैतिक व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए डीएवी प्रबंधन समिति, स्कूल स्टाफ, विद्यार्थी व अभिभावक लगातार एकजुट होकर डटे हैं। इस अवसर पर स्थानीय स्कूल प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष बलविंद्र बंटू, मोहिंद्र सैणी, स्कूल प्राचार्य अतुल महाजन भी उपस्थित थे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App