सुमन मिस, बालकृष्ण मिस्टर फेयरवेल

By: Apr 23rd, 2018 12:10 am

हमीरपुर —एमएडएम एजुकेशन सर्विसेज हमीरपुर में एमएससी गणित के द्वितीय सत्र के छात्रों ने चतुर्थ सत्र के छात्रों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया। समारोह की अध्यक्षता राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय देहरी के प्रधानाचार्य  डा. आशीष कुमार मिश्रा ने की तथा अधीक्षक रविंद्र कुमार धीमान विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि देश में शिक्षा नीति के लिए सजग होकर सोचने की आवश्यकता है। शिक्षा प्रणाली में कहीं न कहीं चूक हो रही है। इस देश में जहां आर्यभट्ट ने गणित की शुरुआत की, वहीं हमारी भाषा ही गुम है। सेकशनल परीक्षा में चतुर्थ सत्र की शिवानी ठाकुर प्रथम, शवनम कुमारी द्वितीय व प्रियंका तृतीय स्थान पर रही। प्रथम सत्र की दीक्षा प्रथम, प्रियंका शर्मा द्वितीय व मीनाक्षी तृतीय रहे तथा उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एमएडएम शिक्षण संस्थान के निदेशक मनोज कुमार ने छात्रों को भविष्य में चुनौतियों से सजग रहकर सामना करने के लिए संकल्पबद्ध किया। उन्होंने बताया कि मई और जून में टीजीटी कमीशन आर्ट्स, मेडिकल, नॉन मेडिकल, एलटी, शास्त्री, डीएम व पीईटी की होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के अंतिम बैच 25 अप्रैल से परीक्षा होने तक चलेंगे, जिनके लिए पंजीकरण जारी है। कार्यक्रम में प्रवक्ताओं में रजनी राणा, प्रवीण पटियाल, अनु राणा, शालु व आशीष कुमार उपस्थित रहे। समारोह में सुमन को मिस फेयरवेल, बालकृष्ण को मिस्टर फेयरवेल व आकांक्षा को मिस पर्सनेलिटी तथा शुभम को मिस्टर पर्सनेलिटी चुना गया।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App