सेहत के लिए फायदेमंद मटके का पानी

By: Apr 19th, 2018 12:05 am

गर्मियों के मौसम में ठंडा-ठंडा पानी पीना बहुत अच्छा लगता है। आज के समय में सभी लोग फ्रिज का ठंडा पानी पीना पसंद करते हैं। पर क्या आप जानते हैं फ्रिज की जगह मटके का पानी हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। मिट्टी में कुछ ऐसे गुण मौजूद होते हैं, जो शरीर में पोषक तत्त्वों की कमी को पूरा करने का काम करते हैं। और आप को स्वस्थ रखते हैं। मटके में रखा पानी नेचुरल तरीके से ठंडा होता है. जिसके कारण इसे पीने से कोई बीमार नहीं होता है। आज हम आपको मटके के पानी के कुछ फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। मिट्टी में भरपूर मात्रा में कुछ ऐसे तत्त्व पाए जाते हैं जो पानी की अशुद्धियों को शुद्ध करने का काम करते हैं। मिट्टी पानी में मौजूद विषाक्त पदार्थों को सोख लेती है और पानी में जरूरी पोषक तत्त्वों को मिलाने में सहायता करती है। इसे पीने से शरीर हमेशा स्वस्थ रहता है। अगर आप मटके के पानी का सेवन करते हैं तो आपके शरीर में टेस्टोरोन का लेवल भी बढ़ जाता है और आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत बनती है। मटके के पानी में भरपूर मात्रा में क्षारीय गुन मौजूद होते हैं जो आपके शरीर के पीएच लेवल को संतुलित रखते हैं। इसे पीने से एसिडिटी और पेट दर्द से आराम मिलता है। फ्रिज का पानी पीने से गले की कोशिकाओं का टेंपरेचर अचानक कम हो जाता है, जिसके कारण आपको टॉन्सिल या ग्रंथियों में सूजन आदि जैसी समस्याएं होने लगती हैं। मटके का पानी पीने से गले में किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं होता।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App