सैकड़ों एकड़ में गेहूं राख

By: Apr 19th, 2018 12:02 am

पंजाब-हरियाणा में शार्ट सर्किट से लगी आग

चंडीगढ़— पंजाब तथा हरियाणा में पिछले 48 घंटों के दौरान खेतों में पककर तैयार खड़ी गेहूं की फसल  शार्ट सर्किट से जलकर स्वाहा हो गई। पंजाब के फिरोजपुर जिला के दो गांवों में पिछले दो दिनों में 125 एकड़ में खड़ी गेहूं की पकी पकाई फसल आग के कारण जल गई। इसी तरह हरियाणा के सिरसा जिला में किसान अजैब सिंह के खेत में 25 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। करीब तीन घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड व किसानों ने आग पर काबू पाया। जलने का कारण खेतों के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों में शार्ट सर्किट होना बताया गया है। हरियाणा में तापमान में तेजी से उछाल आने के कारण फसलें लगभग पक गई हैं। ऐसे में आग की एक चिंगारी ही जलाने के लिये काफी है। पंजाब के वन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने मौसम गर्माने के मद्देनजर लोगों से आग्रह किया है कि वे जंगलों में जलती बीड़ी सिगरेट न फैंके, क्योंकि इससे जंगलों में आग लगने के साथ खेतों में भी आग का खतरा बढ़ जाता है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App