स्कूल बस के टल्ली ड्राइवर ने कुचले राहगीर

By: Apr 18th, 2018 12:30 am

पठानकोट-मंडी एनएच पर सनौरा चौक पर दर्दनाक हादसा; एक की मौत, दूसरा गंभीर

गगल, शाहपुर— पठानकोट मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सनौरा चौके पास स्कूल बस ने सड़क के किनारे खड़े दो व्यक्तियों को कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस के चालक व परिचालक दोनों नशे में धुत्त बताए जा रहे थे। यह बस पब्लिक हाई स्कूल 45 मील (लड़वाड़ा) की है। दोनों घायलों को 108 की मदद से टीएमसी ले जाया गया । वहां घायल राजेश शर्मा (50) रैत, जो कि सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग में कनिष्ठ अभियंता के तौर पर रजोल सेक्शन में तैनात थे, की मौत हो गई । दूसरा घायल परवीन कुमार सरकारी ठेकेदार (अंबाडी) रजोल का बताया जा रहा है, भी गंभीर रूप से घायल है।  मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी शशिपाल नेगी एसडीएम  कांगड़ा व डीएसपी पूर्ण चंद कांगड़ा ने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया है और चालक व परिचालक का मेडिकल भी करबाया जा रहा है । उन्होंने बताया कि बस चालक व परिचालक ने कौन से नशे का सेवन किया है इसकी पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट के आने के बाद होगी और । राजेश शर्मा  अपने पीछे पत्नी व एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए । उधर सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग अराजपत्रित कर्मचारी संघ के प्रदेश महासचिव पंचम कटोच ने मांग की है कि सरकार को ऐसे निजी स्कूलों पर पाबंदी लगानी चाहिए जो कि सरकारी मापदंडों को पूरा नही करते । उधर, स्कूल प्रशासन से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनकी बस पर लिखे सभी नंबरों पर संपर्क नही हो पाया । गणमान्य व्यक्तियों का कहना है कि जिस प्रकार से बस चालक नशे में धुत्त बताया जा रहा था, तो यह पहले भी ऐसे ही करते होंगे। खबर लिखे जाने तक डीएसपी कांगड़ा पूर्ण चंद ने बताया कि पुलिस ने धारा 179व  304 के तहत ममला दर्ज कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। मेडिकल रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि हुई है। उधर, सनौरा (गगल) में मंगलवार को सड़क हादसे में मारे गए राजेश शर्मा का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव के शमशानघाट चंबी में कर दिया। इस अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता केवल सिंह पठानिया, ग्राम पंचायत लदवाडा के उप प्रधान योगराज चड्ढा, भाजपा मंडलांध्यक्ष अश्वनी शास्त्री सहित सैकड़ों लोगों ने श्रद्धाजंलि दी। उधर, शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतक के परिवार के साथ गहरी संवेदना प्रकट की।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App