हमारा दिन ही खराब था…

By: Apr 21st, 2018 12:06 am

मोहाली— इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को गुरुवार को खेले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में गेल की तूफानी सेंचुरी की बदौलत पंजाब की टीम 3 विकेट पर 193 रन बनाने में सफल रही। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 15 रनों से पीछे रह गई। मैच के बाद टीम के मेंटॉर वीवीएस लक्ष्म्ण ने अपनी टीम के खिलाडि़यों की अच्छा खेलने के लिए तारीफ की और गेल को बधाई दी। वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट किया, भाग्य अच्छा नहीं रहा दोस्तों, आखिरी तक अच्छी लड़ाई लड़ी। कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जब हमें खड़े होकर उस एक शख्स की तारीफ करनी चाहिए जिसने अपने दम पर खेल आपसे छीन लिया हो। इससे और अधिक मजबूत बनकर वापस लौटना होगा। बता दें कि अब तक खेले 4 मुकाबलों में हैदराबाद की यह पहली हार थी। हैदराबाद के कैप्टन केन विलियमसन ने 39 गेंदों पर आईपीएल की अपनी पांचवीं फिफ्टी पूरी की। वह 54 के निजी स्कोर पर एंड्रू का शिकार बने। हैदराबाद को पहले ही ओवर में उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब ओपनर शिखर धवन को चोट की वजह से मैदान के बाहर जाना पड़ा। लक्ष्मण हैदराबाद की टीम के साथ पिछले सीजन में भी बतौर मेंटॉर जुड़े थे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी परनिःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App