हर विस में खुलेंगे पांच-पांच जिम

By: Apr 19th, 2018 12:10 am

हमीरपुर  —सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि कॉमनवैल्थ गेम्स में कांस्य पदक विजेता विकास ठाकुर के नाम से 25 जिम खोले जाएंगे। प्रत्येक विस क्षेत्र में पांच-पांच जिम स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल में खेलों को बढ़ावा देने के लिए इंडोर स्टेडियम बनाने के लिए विशेष बल दिया जाएगा, ताकि युवा प्रतिभाएं आगे बढ़ सकें। यह घोषणा सांसद अनुराग ठाकुर ने बुधवार को भोरंज उपमंडल के लुदर में कांस्य पदक विजेता विकास ठाकुर के आयोजित सम्मान समारोह में की है। उन्होंने कहा कि विकास ठाकुर ने कॉमनवैल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीतकर हमीरपुर जिला का ही नहीं, बल्कि पूरे देश का नाम चमकाया है। हमीरपुर जिला में विकास ठाकुर के नाम से 25 जिम खोलने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए जा चुके हैं, ताकि युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल सके। सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि विकास ठाकुर ने प्रारंभिक तौर पर जिम के माध्यम से ही अपना अभ्यास आरंभ किया है, तभी इस मुकाम पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के स्कूलों में खेलकूद के लिए बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्लान तैयार किया गया है तथा इसके लिए शिक्षा विभाग को टेबल टेनिस व शूटिंग इत्यादि के लिए आवश्यक जगह या हाल उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है, ताकि खेलों के लिए सामान उपलब्ध करवाया जा सके। सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में खिलाडि़यों को उचित अवसर मुहैया करवाने के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करवाया जा चुका है तथा भविष्य में नियमित तौर पर प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएंगी, उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को प्रशिक्षण की व्यवस्था करने के लिए भी कारगर कदम उठाए जाएंगे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App