हल्यातर स्कूल अपग्रेड तो हुआ पर सुविधा नहीं

By: Apr 21st, 2018 12:05 am

सुंदरनगर—माता मुरारी देवी के आंचल में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का दर्जा दो वर्ष पूर्व ही अपग्रेड किया था, लेकिन दो वर्ष बीत जाने के पश्चात विद्यालय में बच्चों को बैठाने के लिए आज तक बिल्डिंग के नाम पर मात्र आश्वासन के सिवाए कुछ नहीं मिला है। विद्यार्थियों स्टाफ  रूम और प्रिंसीपल के कमरे में पढ़ाने को प्रबंधन विवश है। इस संदर्भ में स्कूल प्रबंधन समिति ने हाल ही में वार्षिक आमसभा का आयोजन किया, जिसमें स्कूल की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रस्ताव पारित करके प्रदेश सरकार को भेजा। समिति के अध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि स्टेट इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट कारपोरेशन के पास बिल्डिंग निर्माण के लिए 42 लाख का प्रावधान है और निदेशालय उच्च शिक्षा विभाग शिमला द्वारा इस विद्यालय के भवन निर्माण के लिए तीन करोड़ 66 लाख का प्रावधान किया है, जिसकी प्रथम किस्त तीन लाख रुपए लोक निर्माण विभाग द्वितीय मंडी डिवीजन में निदेशालय द्वारा जुलाई 2017 में भेजी गई है, लेकिन विभाग द्वारा आज तक इसके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की है। वहीं स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा विद्यालय में रिक्त पदों जिसमें शारीरिक शिक्षक व लिपिक स्टाफ  जब से विद्यालय अपग्रेड हुआ है तब से नहीं है। विद्यालय के समय पर सुंदरनगर से हल्यातर और हल्यातर से सुंदरनगर के लिए बस सुविधा भी नहीं है। प्रबंधन समिति ने क्षेत्रीय प्रबंधक सुंदरनगर को दो बार विद्यालय प्रबंधन समिति का प्रस्ताव इस बारे दे चुकी है। समिति के सदस्यों, प्रधानाचार्य, स्टाफ  ने भी अपनी यह समस्या सभा में रखी और बच्चों की बेहतर शिक्षा व सर्वांगीण विकास के लिए उक्त समस्याओं का समाधान करने को लेकर रणनीति बनाई। सत्र के आरंभ में ही बच्चों की तादाद घट रही और अगर समस्याएं दूर नहीं हुईं तो बच्चों के साथ-साथ शिक्षक भी पलायन कर जाएंगे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App