हिमाचली धावक सुनील शर्मा ने तोड़ा एशियाई रिकार्ड

By: Apr 23rd, 2018 12:07 am

नाहन – जिला सिरमौर एक बार फिर देश भर में सिरमौर बन गया है। सिरमौर के सपूत एवं धावक सुनील शर्मा ने जिला मुख्यालय नाहन में अल्ट्रा मैराथन का एशियाई रिकार्ड तोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। भले ही सुनील शर्मा द्वारा यह अल्ट्रा मैराथन तीन रोगियों की जिंदगी बचाने के लिए शुरू की गई थी, लेकिन इस दौड़ में उन्होंने एशिया रिकार्ड ध्वस्त कर दिया। सुनील शर्मा ने शनिवार शाम 6.36 बजे हाथ में तिरंगा थामे नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान के दो चक्कर काटने के बाद ट्रेड मील पर चौबीस घंटे के लिए दौड़ शुरू की थी, जो रविवार शाम को 6.36 बजे पर ही समाप्त की। सुनील ने भले ही एशियाई रिकार्ड 4.47 मिनट पर तोड़ दिया था। उसके बाद वह वर्ल्ड रिकार्ड की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन गर्मी व थकान के चलते सुनील 245 किलोमीटर का वर्ल्ड रिकार्ड नहीं तोड़ पाए। गौर हो कि चौबीस घंटे में 202 किलोमीटर का एशिया रिकार्ड है, जबकि सुनील ने चौबीस घंटे में 213 किलोमीटर दौड़कर रिकार्ड बनाया।  वहीं, विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि सुनील शर्मा द्वारा किया गया यह पुण्य का कार्य न केवल सराहनीय है, बल्कि इसके लिए वह सुनील शर्मा समेत उनके माता-पिता को भी बधाई देते हैं। डा. राजीव बिंदल ने इस अवसर पर जहां तीनों रोगियों को 11-11 हजार रुपए देने की घोषणा की, वहीं आयोजन समिति को भी ऐच्छिक निधि से 31 हजार रुपए देने की घोषणा की।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App