103 महिलाओं को गैस कनेक्शन

By: Apr 21st, 2018 12:05 am

हमीरपुर  – बीपीएल के पात्र परिवारों की 103 महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत फ्री रसोई गैस कनेक्शन वितरित किए गए। जिला के हर ब्लॉक गैस एजेंसी में उज्ज्वला दिवस पर बीपीएल पात्र परिवारों को फ्री गैस कनेक्शन बांटे गए। उज्ज्वला योजना के तहत हमीरपुर जिला के विभिन्न क्षेत्रों में बीपीएल पात्र परिवारों की महिलाओं को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन वितरित किए गए। भोरंज उपमंडल के चंबोह में 34, नादौन उपमंडल के सनाही में 12, चौकी में आठ, डिडवीं में 24, बड़सर में 20 और सुजानपुर उपमंडल के चबूतरा में पांच बीपीएल पात्र महिलाओं को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन दिए गए। चंबोह में विधायक कमलेश कुमारी ने उज्ज्वला योजना के तहत गरीब लोगों को रसोई गैस कनेक्शन वितरित किए गए। विधायक कमलेश कुमारी ने कहा कि सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए हैं तथा इसी दिशा में उज्ज्वला योजना की तर्ज पर ही प्रदेश सरकार गृहिणी सुविधा योजना आरंभ करने जा रही है, ताकि प्रदेश में कोई भी परिवार बिना एलपीजी कनेक्शन के न रहे। वहीं डिडवींटिक्कर में विधायक नरेंद्र ठाकुर ने रसोई गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कहा कि केंद्र तथा प्रदेश की सरकारें महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बेहतर तरीके से कार्य कर रही हैं। महिलाओं को स्वास्थ्य की चिंता करते हुए उज्ज्वला योजना आरंभ की गई है। इसमें गरीब परिवारों को भी निःशुल्क तौर पर रसोई गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं। एडीसी रतन गौतम ने बताया कि हमीरपुर जिला में उज्ज्वला योजना के तहत अब तक 726 महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं, जबकि अन्य पात्र परिवारों को भी उज्ज्वला योजना के तहत चरणबद्ध तरीके से रसोई गैस कनेक्शन देने के लिए अभियान आरंभ किया गया है। चंबोह कार्यक्रम में जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक नरेंद्र कुमार धीमान, केंद्र सरकार के पर्यवेक्षक राजेंद्र कुमार, कार्यक्रम संचालक साई इंडेन गैस के संचालक अजय चंदेल, बीजीएम आयुषी अश्वनी बंगा, एन कुंडो, नोडल अधिकारी रामभवन सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App