13 निजी बसों के चालान

By: Apr 20th, 2018 12:07 am

खामियां पाए जाने पर हमीरपुर में सात, सुजानुपर में छह गाडि़यों पर की कार्रवाई

हमीरपुर – जिला मुख्यालय हमीरपुर में ज्वाइंट इंस्पेक्शन टीम ने अढ़ाई दर्जन स्कूल बसों का औचक निरीक्षण किया। इसमें आधा दर्जन से अधिक स्कूल बसों के मौके पर चालान काटे गए। विभाग की कार्रवाई निजी स्कूल बसों के ऊपर आगे भी जारी रहेगी। नूरपुर स्कूल बस हादसे का सबक प्राइवेट स्कूल नहीं ले रहे हैं। जिला मुख्यालय में अभी भी प्राइवेट स्कूल बस आपरेटर नियमों को ठेंगा दिखाकर वाहनों को दौड़ रहे हैं। गुरुवार को एसडीएम हमीरपुर की अध्यक्षता में गठित ज्वाइंट इंस्पेक्शन टीम ने अलग-अलग जगह पर नाके लगाकर 33 स्कूल बसों का औचक निरीक्षण किया। इसमें सात स्कूल बसों में खामियां पाई गईं। इसके चलते उक्त बस आपरेटरों के मौके पर चालान काटे गए हैं। अधिकतर स्कूल बसों में स्पीड गवर्नर गायब पाए गए। इसके अलावा स्कूल बसों में फायर इंस्ट्रूमेंट भी एक्सपायर पाए गए। यही नहीं, स्कूल बसों में सहायक अटेंडेंट भी गायब पाए गए। विभाग की कार्रवाई आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी। उन्होंने निजी स्कूल बस आपरेटरों को अपनी खामियों को जल्द से जल्द दूर करने की अपील की है, ताकि वे विभाग की कार्रवाई से बच सकें। ज्वाइंट इंस्पेक्शन टीम में एसडीएम हमीरपुर अरिंदम चौधरी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रभात सिंह चौधरी, आईपीएस आफिसर आकृर्ति शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलवीर ठाकुर मौजूद रहे। विभाग की कार्रवाई जिला भर में बदस्तूर जारी रहेगी। नियमों की अवहेलना करने वाले स्कूल बस आपरेटरों से सख्ती से निपटा जाएगा।

सहायक अटेंडेंट होना जरूरी

स्कूल बस आपरेटर वाहनों में फायर इंस्ट्रूमेंट पांच लीटर का लगाना सुनिश्चित करें। अधिकतर बसों में दो लीटर के फायर इंस्ट्रूमेंट लगाए गए हैं, उन्हें जल्द से जल्द बदलना सुनिश्चित करें। इसके अलावा स्कूल बसों में चालक-परिचालक के अलावा एक सहायक अटेडेंट भी नियुक्त करें। औचक निरीक्षण में सहायक अटेंडेंट न होने पर वाहनों के चालान काटे जाएंगे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App