19 चालान काट वसूले 7800

By: Apr 21st, 2018 12:05 am

 परवाणू —परवाणू थाना में हाल ही में तैनात हुए नए एसएचओ वीरेंद्र चौहान ने आते ही अपना इरादा साफ कर दिया। चार्ज संभालते ही उन्होंने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अपना सख्त रवैया जाहिर करते हुए, गुरुवार को 19 चालान कर 7800 रुपए सरकारी खाते में जमा किए। वीरेंद्र ने कहा की ट्रैफिक नियम जनता की भलाई के लिए बनाए जाते हैं व जनता को भी इनका पालन करना चाहिए, नियमों का उल्लंघन कर लोग अपनी व दूसरों की जान भी जोखिम में डालते हैं। परवाणू में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अब नकेल कसी जाएगी, ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू किया जाएगा व इनका पालन न करने वालों का चालान किया जाएगा। हाल ही में जो चालान किए गए हैं उनमंे बिना हेल्मेट, बिना सीट बैल्ट, बिना लाइसेंस आदि के चालान किए गए हैं, स्कूल बसों व प्राइवेट स्कूल वैनों पर भी पूरी नजर रखी जाएगी। नूरपुर हादसे के बाद से पुलिस प्रशासन स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठा रहा है, जिसके चलते डीसी द्वारा सभी स्कूलों को लैटर जारी कर चेतावनी दी गई है कि यदि स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों की सुरक्षा में किसी प्रकार की कमी पाई जाती है तो स्कूल के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। चौहान ने उन्होंने कहा कि ट्रैफिक के साथ-साथ शहर में चल रहे नशे के कारोबार पर भी पूरी नजर रखी जाएगी।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App