22 को एफबीबी के साथ मनाइए ‘वर्ल्ड शॉर्ट्स डे’

By: Apr 21st, 2018 12:05 am

कांगड़ा – फ्यूचर ग्रुप के फैशन डेस्टीनेशन एफबीबी ने 22 अप्रैल को वर्ल्ड शॉर्ट्स डे मनाने की तैयारियों के साथ इस साल फिर जोरदार वापसी की है। पिछले साल यह फैशन हब ड्रॉ दि पेंट्स के साथ गर्मियों की झुलसा देने वाली तपन का बिलकुल सटीक समाधान लेकर प्रस्तुत हुआ था, जिसे इस मौसम के लिए एकदम उपयुक्त वस्त्र शॉर्ट्स पहनने को लेकर देश भर से बेहद उत्साहजनक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई थी। एफबीबी द्वारा दिखाए गए इस मार्ग पर जल्द ही देशवासी दौड़ पड़े और राष्ट्र ने अप्रैल माह के तीसरे रविवार को बड़ी धूमधाम के साथ वर्ल्ड शॉर्ट्स डे मनाया। इस साल एफबीबी ने अपने ग्राहक वर्ग के लिए वर्ल्ड शॉर्ट्स डे को पहले से बड़ा और बेहतर बनाकर इसके जश्न और प्रचार-प्रसार को एक नए ही स्तर पर पहुंचा दिया है। इस बात को व्यापक स्तर पर फैलाने के लिए कि शॉर्ट्स इज दि न्यू सेक्सी एफबीबी भारत की दिग्गज पुरुष फैशन हस्तियों से हाथ मिलाने जा रहा है। इस फैशन ब्रांड ने अभिनेता करण वाही, कॉमेडियन केनी सेबेस्टियन, कन्नड़ बिग बॉस पांच विजेता चंदन शेट्टी और उपविजेता निवेदिता गौड़ा के साथ अपने तार जोड़े हैं। इस अभियान के हिस्से के तौर पर फैशन प्रेमी ग्राहक एफबीबी स्टोरों पर जाकर अपनी पसंद के शॉर्ट्स खरीद सकते हैं, जो मात्र 299 रुपए की प्राइस रेंज में मिलने शुरू हो जाते हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित स्टोर्स पर तीन लकी शॉर्ट्स रखे गए हैं, तीन लकी विजेता थाइलैंड की एक ट्रिप भी जीत सकते हैं। आपको बस करना यह है कि worldshortsday.fbbonline.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना है और 22 अप्रैल के दिन 299 रुपए से शुरू होने वाले शॉर्ट्स का एक जोड़ा खरीदना है। इस कैंपेन के बारे में टिप्पणी करते हुए एफबीबी के सीओओ राजेश सेठ ने कहा कि वर्ल्ड शॉर्ट्स डे पर पिछले साल मिली अद्भुत प्रतिक्रिया के मद्देनजर इस साल का जश्न और धूमधाम पहले से कहीं ज्यादा उत्तेजक और स्टाइलिश होगा। एफबीबी में हम चाहते हैं कि अपने ग्राहकों को हर सीजन में कुछ न कुछ नया अनुभव दिलाते रहा जाए। इस साल का वर्ल्ड शॉर्ट्स डे हमारे खरीदारों के लिए फैशनेबल और ट्रेंडी शॉर्ट्स की विस्तृत शृंखला पेश करने जा रहा है। साथ ही साथ उन्हें थाइलैंड की यात्रा जीतने का मौका भी देने जा रहा है। डिजिटल कैंपेन का लक्ष्य शॉर्ट्स को एक समर ट्रेंड के तौर पर लोकप्रिय बनाना है। यह पहला अवसर है जब किसी खुदरा ब्रांड ने इस प्रकार की ब्रांड संपत्ति तैयार करके एक व्यापारिक माल श्रेणी का स्वामी बनने का प्रयास किया है। एफबीबी 2008 से ही भारत में एफोर्डेबल फैशन डेस्टीनेशन की पहचान बना हुआ है। भारत को थोड़ा और स्टाइलिश बनाने का मिशन लेकर चलने वाले इस ब्रांड का फलसफा इस तथ्य को पुनःप्रतिष्ठित करता है कि एफबीबी का साथ हो, तो स्टाइलिश होने में जेब ज्यादा ढीली नहीं करनी पड़ती। यह आकांक्षापूर्ण वैल्यू फैशन में यकीन रखता है। ब्रांड के पास खुद को साबित करने वाले 54 स्टोरों समेत कुल 288 स्टोर मौजूद हैं, जो सभी महानगरों और मिनी मेट्रोज में फैले हुए हैं।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App