23 अप्रैल को अनजान ग्रह से तबाही

By: Apr 19th, 2018 12:05 am

23 अप्रैल को धरती, सूर्य, बृहस्पति सीधे एक रेखा में आ जाएंगे। इसी के साथ एक अनजाना ग्रह पृथ्वी के करीब आएगा, जो तबाही की शुरुआत करेगा। यह चौंकाने वाला दावा किया है कांसपिरेसी थ्योरी के कुछ सिद्धांतकारों ने। दावा है कि धरती के पास एक अनजाना ग्रह प्लैनेट एक्स आ जाएगा, जिसे आसमान में साफ देखा जा सकेगा। इस अनजाने ग्रह के बारे में लिखने वाले डेविड मीडे ने कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि इस ग्रह की वजह से धरती पर प्राकृतिक आपदाएं आएंगी। ज्वालामुखी फटेंगे, विनाशकारी भूकंप भी आएंगे। यह एक तरह से विनाश की शुरुआत होगी, जैसा कि बाइबल में लिखा है। साइंटिस्ट्स मानते हैं कि हमारे सौरमंडल का खोज हुआ ग्रह प्लैनेट एक्स पृथ्वी पर समय-समय पर होने वाली सामूहिक विलुप्ति का कारक हो सकता है। इस रिसर्च का मंथली नोटिसेज ऑफ दि रॉयल एस्ट्रोनॉमिकल सोसायटी जर्नल में पब्लिश की गई है। इससे पहले पिछले साल सितंबर में भी ऐसा ही दावा किया गया था जिसमें प्लैनेट एक्स निबिरु के धरती से टकराने को कहा गया था। नासा ने इस दावे को झूठा करार दिया था।

क्या है कांसपिरेसी थ्योरी

डेविड मीडे ने ज्यादातर दावों को बाइबल से जोड़ा है। इससे पहले भी उन्होंने अपने सिद्धांतों के आधार पर ऐसे दावे और भविष्यवाणियां कीं, जिसे कांसपिरेसी थ्योरी नाम दिया गया।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App