3 महीने… 25985 ड्राइवरों के चालान…61 लाख जुर्माना

By: Apr 4th, 2018 12:05 am

 धर्मशाला-जिला कांगड़ा पुलिस ने इस वर्ष के तीन माह में ही विभिन्न मामलांे में आरोपियांे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाखांे रुपए जुर्माना वसूल किया है। पुलिस ने नियमांे का उल्लंघन कर वाहन चालाकांे तथा अवैध खनन करने वाले आरोपियांे से ही 78 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूल किया है। इसके अलावा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 68 मामले तथा अवैध शराब का कारोबार करने वालांे के खिलाफ 148 मामले दर्ज करते हुए भारी मात्रा में नशे की खेप बरामद की है। धूम्रपान अधिनियम के तहत भी पुलिस ने डेढ़ हजार के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए सवा लाख रुपए जुर्माना वसूल किया। पुलिस ने इस अभियान को विशेष तौर पर शिक्षण संस्थानांे के समीपवर्ती क्षेत्रांे में चलाया।  जानकारी के अनुसार कांगड़ा पुलिस ने इस वर्ष के पहले तीन माह जनवरी से मार्च तक विभिन्न अधिनियमांे के तहत आरोपियांे के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। यातायात नियमांे की अवहेलना करते हुए वाहन चलाने वाले 25985 चालकांे के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस ने आरोपी वाहन चालकांे से 61 लाख 13 हजार सात सौ रुपए जुर्माना वसूल किया। इसके अलावा अवैध खनन करने के आरोप में 328 के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 16 लाख 92 हजार तीन सौ रुपए जुर्माना वसूला। इतना ही नहीं, अवैध खनन में जुटे जेसीबी व अन्य वाहनांे को भी पुलिस ने जब्त किया। पिछले तीन माह के दौरान पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत जिला भर में कुल 68 मामले दर्ज किए। इसके तहत पुलिस ने आरोपियांे से 5.4 किलोग्राम चरस, 172.82 ग्राम हेरोइन, 160 ग्राम अफीम, 2.7 किलोग्राम भुक्की, प्रतिबंधित सिरिप 900 मिलीलीटर, कैप्सूल 6499 तथा 710 नशीली गोलियां जब्त कीं। इस समयावधि के दौरान आबकारी अधिनियम के तहत 148 मामले दर्ज किए गए। इन मामलांे के तहत 41 लाख 41 हजार 155 मिलीलीटर देशी शराब, नौ लाख 94 हजार 120 मिलीलीटर अंग्रेजी शराब, अवैध शराब तीन लाख पांच हजार मिलीलीटर तथा 79550 मिलीलीटर बीयर जब्त की।

जुआरियों से 15648 रुपए बरामद

पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत भी छह मामले दर्ज किए जिनमें पुलिस ने 15648 रुपए बरामद किए।   जिला भर में धूम्रपान अधिनियम के तहत सार्वजनिक स्थानांे पर धूम्रपान करने तथा प्रतिबंधित स्थलांे पर तंबाकू उत्पाद बेचने वाले 1537 आरोपियांे के खिलाफ मामले दर्ज करते हुए एक लाख 26 हजार 770 रुपए जुर्माना वसूल किया। उधर, पुलिस अधीक्षक कांगड़ा संतोष पटियाल ने बताया कि कांगड़ा पुलिस द्वार इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App