33 हजारी होगा सोना

By: Apr 16th, 2018 12:06 am

अक्षय तृतीया पर सोने की बिक्री में 15 से 20 फीसदी की आएगी तेजी

नई दिल्ली  – इस साल अक्षय तृतीया में सोने की चमक और तेज हो जाएगी। अक्षय तृतीया में सोने की बिक्री में 15 से 20 फीसदी तेजी आ सकती है। बुलियन एक्सपर्ट्स का कहना है कि मार्केट सेंटीमेंट भी सोने को लेकर पॉजीटिव हैं, वहीं अभी कुछ दिनों से कीमतें स्टेबल हैं। ऐसे में इस बार डिमांड पिछले कुछ सालों से बेहतर रहेगी। उनका यह भी कहना है कि अक्षय तृतीया पर सोने के भाव 800 से 900 रुपए बढ़कर हाजिर मार्केट में 33000 रुपए प्रति दस ग्राम हो सकता है, जो अक्षय तृतीया पर अब तक का सबसे ज्यादा भाव होगा।  एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेजिडेंट अनुज गुप्ता का कहना है कि इस साल अक्षय तृतीया के पहले गोल्ड मार्केट में तेजी दिखनी शुरू हो गई है। दिल्ली में पिछले कारोबारी दिन सोना 625 रुपए महंगा होकर 32100 रुपए प्रति दस ग्राम पहुंच गया है। औद्योगिक मांग बढ़ने से चांदी भी 800 रुपए की तेज छलांग लगाकर 40000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। दुनियाभर के शेयर बाजारों में दबाव है, वहीं जियो पॉलिटिकल टेंशन सीरिया विवाद से और बढ़ेगी। इसका फायदा सेफ हैवन के रूप में सोने को मिलेगा। ऐसे में डिमांड बढ़ने से अक्षय तृतीया तक सोना 900 रुपए तक बढ़कर 33000 रुपए के भाव तक पहुंच सकता है। इसके पहले अक्षय तृतीया पर सोना इतना महंगा कभी नहीं बिका है। ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल के चेयरमैन नितीन खंडेलवाल का कहना है कि अक्षय तृतीया के बाद वेडिंग सीजन शुरू हो रहा है। ऐसे में सोने की खरीद का भी सीजन इसे मान सकते हैं, वहीं मार्केट सेंटीमेंट सोने के पक्ष में है। इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है। ऐसे में अक्षय तृतीया पर सोने की बिक्री 15 से 20 फीसदी बढ़ने का अनुमान है। डब्ल्यूएचपी ज्वेलर्स के डायरेक्टर आदित्य पेठे का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में सोने की कीमतें बढ़ी हैं, ऐसे में निवेशकों का भी भरोसा बढ़ेगा। इस सीजन में सोने की बिक्री 20 फीसदी तक बढ़ सकती है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन के वाइस प्रेजिडेंट सौरभ गाडगिल का कहना है कि अक्षय तृतीया के पहले सोने में अच्छी बुकिंग दिख रही है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App