46 पुलिस जवान ट्रांसफर

By: Apr 19th, 2018 12:20 am

महानिदेशक की ओर से आदेश जारी, कर्मचारियों में दो एएसआई भी शामिल

शिमला— पुलिस विभाग में 46 कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं। इस बारे में पुलिस महानिदेशक की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। बदले गए कर्मचारियों में दो एएसआई भी शामिल हैं, जबकि बाकी कर्मचारी हैडकांस्टेबल, एचएचसी व कांस्टेबल स्तर के हैं। आदेशों के अनुसार एएसआई सुरेंद्र कुमार को सेकेंड आईआरबी से प्रथम आईआरबी और मोहन लाल को प्रथम से सेकेंड आईआरबी भेजा गया है।  हैडकांस्टेबल सुरेंद्र कुमार शिमला से स्टेट विजिलेंस, अशोक कुमार स्टेट विजिलेंस से पांचवीं आईआरबी, कमलेश कुमारी शिमला से टीटीआर, संजीव शिमला से चौथी आईआरबी, रणजीत सिंह छठी आईआरबी से सेकेंड आईआरबी और योगेश्वरी शिमला से सीआईडी भेजा गया है। कांस्टेबल मोहिनी लाहुल से कुल्लू, अमिता शिमला से सोलन, मुनीष मंडी से छठी आईआरबी, सुदेश कुमार शिमला से सीटीएस, आशा देवी पांचवीं से चौथी आईआरबी,  अंकुर पटियाल प्रथम से सेकेंड आईआरबी, अतुल शर्मा कुल्लू से सीआईडी, अश्वनी कुमार प्रथम से सेकेंड आईआरबी बदला गया है। इसी तरह परविंदर को चौथी से सेकेंड आईआरबी, नवीन कुमार सेकेंड से चौथी आईआरबी, बलवंत सिंह शिमला से सीआईडी, कपिल देव प्रथम से सेकेंड आईआरबी, अनिल विजिलेंस से बद्दी, संदेश कुमार सीआईडी से हमीरपुर, संदीप श्याम को शिमला से सीआईडी भेजा गया है। प्रदीप सिंह को प्रथम आईआरबी से सीआईडी, लवली सेकेंड आईआरबी से सीआईडी, उपदेश कुमार सीआईडी से कांगड़ा, पवन व चौपाल कुमार तीसरी आईआरबी से सीआईडी, कुलदीप लाहुल-स्पीति सीआईडी, भारती सीआईडी से मंडी व कोमल को पांचवीं आईआरबी से सेकेंड आईआरबी ट्रांसफर किया गया है। एचएचसी अनिल कुमार को सोलन से सीआईडी, वीरेंद्र टीटीआर से कांगड़ा, कुलदीप सिंह किन्नौर से सीआईडी, धन सिंह किन्नौर से सीआईडी, राजीव कुमार मंडी से कुल्लू, देवेंद्र कुमार प्रथम बटालियल जुन्गा से सीआईडी, अश्वनी कुमार पटियाल प्रथम आईआरबी से सीआईडी, दलीप कुमार स्टेट विजिलेंस से पहली बटालियन जुन्गा, बृज लाल शिमला से सीआईडी, वीना कुमारी चंबा से कांगड़ा, राकेश लाल सीआईडी से लाहुल-स्पीति, रविंद्र सिंह सीआईडी से सिरमौर, कुलदीप चंद सीआईडी से मंडी, राज कुमार सीआईडी से कांगड़ा व प्रदीप कुमार को सीआईडी से सेकेंड आईआरबी के लिए ट्रांसफर किया गया है। हैडकांस्टेबल राजेंद्र को एसपी कार्यालय लाहुल-स्पीति से कांगड़ा और रमेश कुमार एसपी कार्यालय कांगड़ा से एसपी कार्यालय लाहुल भेजा गया है।

तबादला आदेश रद्द

स्टेट विजिलेंस से शिमला को अंडर ट्रांसफर चल रहे एचएचसी नेक राम और सीआईडी से शिमला को अंडर ट्रांसफर चल रहे एचएचसी भगत राम के तबादला आदेश रद्द किए गए हैं।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App