47 में से 33 सवारियां बिना टिकट

By: Apr 19th, 2018 12:05 am

 धर्मशाला —हिमाचल पथ परिवहन निगम एचआरटीसी की बस में बिना टिकट के 33 सवारियां सफर करते हुए पाई गई हैं। एचआरटीसी धर्मशाला डिपो की बस शाहपुर से बोह के लिए जा रही थी।  बस में 47 सवारियां सफर कर रही थी, फ्लाइंग टीम ने चैकिंग के दौरान पाया कि 33 सवारियां बिना टिकट के ही सफर कर रही थी। औचक निरीक्षण की टीम ने मौके पर कंडक्टर से 1141 रुपए नकद किराया भी बरामद किया है, जिसके टिकट नहीं दिए गए थे। निगम ने कार्रवाई करते हुए ट्रेनी कंडक्टर को सेवाओं से निलंबित कर दिया है।  एचआरटीसी की बस एचपी 68-2657 धर्मशाला डिपो की बस बुधवार को शाहपुर से बोह की ओर जा रही थी इस दौरान ही फ्लाइंग स्कवायड ने बासा के पास निगम की बस की चैकिंग की। इस दौरान बस में 47 यात्री मौजूद थे, जिनमें से 33 सवारियों के पास टिकट  नहीं थी।  चैकिंग के दौरान कंडक्टर के पास 1141 रुपए भी पाए  गए।  इसमें शाहपुर से बोह जाने वाले यात्रियों के 962 रुपए, शाहपुर से रिड़कमार जाने वाले यात्रियों से 135 रुपए और शाहपुर से  दरिणी जाने वाले यात्रियों के 44 रुपए बरामद किए गए हैं।  निगम प्रबंधन ने कंडक्टर को टिकट मशीन जमा करवाने के निर्देश भी देदिए हैं।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App