अंबर ऑफलाइन और दिन में ही रात

By: May 3rd, 2018 12:25 am

भरी दोपहर में मौसम के बदले मिजाज से तूफान-बारिश संग ओलावृष्टि ने किसानों-बागबानों की तोड़ी कमर

शिमला — हिमाचल प्रदेश में मई माह के शुरुआत में ही मौसम के मिजाज कड़े हो गए है। बुधवार को प्रदेश में तूफान के साथ भारी बारिश और कई जगह ओलावृष्टि भी हुई। मौसम के बदलते मिजाज और भारी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों-बागबानों की नकदी फसलों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। बता दें कि बुधवार को प्रदेश के हर जिले में दोपहर बाद धुप अंधेरा और तेज हवाएं चलती रही। हालांकि तूफान से कोई जानी नुकसान की तो कोई सूचना नहीं मिली, लेकिन कई लोगों की घरों की छतें जरूर तूफान अपने साथ उड़ा ले गया। प्रदेश के मंडी-कुल्लू, हमीरपुर,धर्मशाला, कुल्लू, चंबा, सिरमौर व इसके अलावा अन्य जिलों में भी दोपहर के बाद कुछ समय के लिए धुप अंधेरा छा गया। इस दौरान कुछ समय के लिए आमजन का जन जीवन मानों कुछ समय के लिए थम सा गया हो। इस दौरान स्कूली छात्रों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।   मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान एक हफ्ते तक मौसम अपने कड़े तेवर दिखाएगा। प्रदेश के निचले व मध्यम क्षेत्रों में भारी गर्जन और बारिश होगी व ऊपरी क्षेत्रों में हल्के हिमपात की संभावना भी जताई है। शिमला का न्यूनतम तापमान 15.3, सुंदरनगर 17.9, भुंतर 14.5, कल्पा 8.4, धर्मशाला 17.6, ऊना 22.8, नाहन 19.2, केलांग 5.3, पालमपुर 21.5, सोलन 17.5, मनाली 7.8, कांगड़ा 21.2, मंडी 19.4, बिलासपुर 19.6, हमीरपुर 20.2, चंबा 16.4, डलहौजी 14.1, कुफरी में 11.9 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। वही शिमला में अधिकतम तापमान 24.5, सुंदरनगर में 31.1, भुंतर 32.0, कल्पा में 22.0, धर्मशाला 28.6, ऊना 35.0, केलांग में 18.5, सोलन में 27.0, कांगड़ा 31.5, बिलासपुर 30.9, हमीरपुर 30.9, चंबा 29.2, डलहौजी में 18.6 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

पूर्वानुमान : अभी और भिगोएंगे बादल

बुधवार को मौसम ने करवट ली और प्रदेशभर में जमकर बारिश हुई। दोपहर बाद एकाएक बादल उमड़े और दिन में ही अंधेरा हो गया।आलम यह रहा कि वाहन चालकों को दिन में ही लाइट जलानी पड़ी। अंधेरा होते ही सोलर लाइट्स जगमगाने लगीं।स्कूली बच्चों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी..

कांगड़ा में 46 सेंटीमीटर बारिश

बुधवार को शिमला में 6.0 सेंटीमीटर, सुंदरनगर 13.0, भुंतर 4.0, कल्पा 0.2, धर्मशाला 14.0, ऊना, नाहन, हमीरपुर, मनाली, पालमपुर व सोलन में 0.0, कांगड़ा 46.0, मंडी 6.0, बिलासपुर 1.0, चंबा 4.0, डलहौजी में 32.0 सेंटीमीटर बारिश रिकार्ड की गई।

रोहतांग दर्रे पर हिमपात

बुधवार को प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हिमपात भी हुआ। प्रदेश के रोहतांग दर्रा, धौलाधार, किन्नौर व कई ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी रिकार्ड की गई। हिमपात होने से ऊंचे क्षेत्रों में फिर लोग गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हो गए। निचले क्षेत्रों में बारिश से गेहूं की फसल सहित नकदी फसलों को नुकसान हुआ है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App