अणु-धारों की धार सड़क पक्की

By: May 27th, 2018 12:05 am

 नौणी —निर्मल ग्राम पंचायत नौणी के लोगों को 20 साल बाद सड़क पक्की होने से मिली राहत। जानकारी के अनुसार अणु से लेकर धारों की धार सड़क को 20 साल बाद पक्का किया गया है।  2.5 किलोमीटर सड़क के पक्के होने से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है व पंचायत की आधा दर्जन गांव को इस सड़क का लाभ मिलेगा। बताया जा रहा है कि करीब 31 लाख की लागत से पक्की की गई सड़क का लाभ नौणी के रांगहा, अणु, पाजो, सनावल, शैवलाबरटी, सरवान, तुलसीपुर, ढाको आदि गांव लाभान्विंत होंगे। लोगों का कहना है कि इस मार्ग को पक्का करने की बेहद आवश्यकता थी, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग किसी भी सुविधा से वंचित न रह सकें। नौणी पंचायत के प्रधान बलदेव ठाकुर ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के सहयोग से यह सड़क पक्की की गई है। लगभग 20 वर्षों के बाद यह सड़क पक्की गई है व 31 लाख रुपए की लागत से यह कार्य संपन्न हुआ। बलदेव ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व धनी राम शांडिल का धन्यवाद किया। सड़क पक्की होने से ग्रामीणों तक पहंुचेगी एंबुलेंस की सुविधा निर्मल ग्राम पंचायत नौणी के अणु, क्षेत्र में लोगों को एंबुलंेस सुविधा का लाभ मुहैया होगा। सड़क पक्की न होने के कारण एंबुलेस व अन्य गाडि़यों को गांव में पहुंचाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी। अणु की रहनी वाली उमा ने बताया कि सड़क पक्की होने से वह काफी खुश है व बस सुविधा का लाभ वह उठा सकती है, उमा ने बताया कि कच्चा मार्ग होने के कारण उन्हें रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब वह आसानी से अणु से नौणी का सफर तय कर सकती है। वहीं दिनेश का कहना है कि ढाकों आश्रम में लोगों का काफी आना-जाना लगा रहता है व सड़क पक्की होने के कारण लोग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। कुलदीप का कहना है कि किसान अपना राशन, अनाज पहले उठाकर ले जाते थे, परंतु अब वह गाड़ी के माध्यम से अनाज समय पर पहुंचा सकते हैं, ताकि उन्हें उचित समय पर उचित लाभ मिल सके।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App