अब बिना सर्विस रिवॉल्वर काम नहीं करेगी पुलिस

By: May 24th, 2018 12:01 am

कसौली— पुलिस ड्यूटी में तैनात एनजीओ स्तर तक के पुलिस अधिकारी अब बिना सर्विस रिवाल्वर काम नहीं करेंगे। कसौली के दोहरे हत्याकांड के बाद हिमाचल पुलिस के डीजीपी एसआर मरड़ी ने ये निर्देश दिए हैं। कसौली में गोलीकांड के दौरान पुलिस के एक अधिकारी के पास सर्विस रिवाल्वर न होने के कारण भी अपराधी घटनास्थल से भागने में कामयाब रहा था, जिससे सबक लेते हुए ये निर्देश जारी हुए हैं। अब पुलिस किसी भी अवैध निर्माण गिराने जैसे बड़े मामलों में सुरक्षा देने से पहले इसकी प्लानिंग तैयार करेगी। डीआईजी शिमला आसिफ जलाल ने कहा कि पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में काफी कुछ बदलाव हुए हैं। अधिकारियों को अवैध निर्माण हटाने जैसे कामों में पुलिस अब पर्सनल सिक्योरिटी प्रदान करेगी। सुरक्षा में क्या कुछ खामियां हो सकती हैं, इस पर पहले ही रणनीति तैयार होगी। ऐसे मामलों में पुलिस के एसपी व अन्य अधिकारी स्पॉट से लाइव जुड़े रहेंगे।

क्विक रिस्पांस टीम में भी बदलाव

पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम में भी अब बदलाव नजर आएगा। इस टीम को बाकायदा मामले की जानकारी के साथ संभावित घटना की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे यह टीम घटनास्थल पर परिस्थितियों को बेहतर ढंग से काबू कर सके।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App