आग से धधक उठे देलगी कोठी के जंगल

By: May 28th, 2018 12:05 am

सुबाथू -छावनी क्षेत्र सुबाथू के साथ लगती पंचायतों में पिछले एक सप्ताह से जंगलों में आग का तांडव जारी है और प्रशासन दिन रात उस आग को बुझाने में जुटा हुआ है। शुक्रवार दिन से देलगी के कोठी गांव के जंगलों में भयंकर आग लग गई। तेज धूप व तिरछी हवा के साथ साथ आग कई किलोमीटर जंगलों तक पहुंचा गई। सुबाथू के साथ लगते  देलगी के कोठी गांव के जंगलों में करीब 40 हेक्टेयर से ज्यादा सरकारी व निजी वन संपदा जलकर राख हो गई है।  वहीं इस बार वन विभाग के कर्मचारी ने आग पर काबू पाने के लिए दिन और रात दोनों एक कर दिए फिर भी सरकारी संपति के नुकसान को  नहीं बचा सके ।  वन विभाग के ब्लॉक अफसर अनिल ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार दिन देलगी , कोठी ,मंगा और बदली के जंगलों में आग लग गई।  देखते ही देखते आग ने 40 हेक्टेयर से ज्यादा भूमि की वन संपदा को जलाकर राख कर दिया । अनिल ठाकुर ने बताया कि इस अगजनी से करीब 60 हजार की सरकारी वन संपदा का नुकसान हुआ है। वही इस आग से लोगों की निजी संपत्ति भी जलकर राख हुई है। अनिल ठाकुर ने बताया की सोमवार को अज्ञात लोगों की पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।  वहीं इस अगजनी से हुए सरकारी नुकसान की भी रिपोर्ट बना कर उच्च अधिकारियों को दी जाएगी।  गौर रहे कि पिछले एक सप्ताह से छावनी क्षेत्र सुबाथू के साथ लगती पंचायत शडि़याणा, कोठी चापला, देलगी, कोठी, तराश्रीपुल, पनुह, ककरहट्टी पंचायत के रडि़याणा व सुबाथू छावनी की सीमा पर स्थित शांति निकेतन चिल्ड्रन होम के जंगलों में भयंकर आग लगने से करीब 200 से ज्यादा वन संपदा जलकर राख हो गई  है।  आग को बुझाने में वन विभाग के बीओ अनिल ठाकुर, चौकीदार गोविंद राम,फोरेस्ट गार्ड संजीव, प्रवीण, वीरेंद्र,गौरव व अर्जुन शामिल रहे।

बारिश बन सकती है संजीवनी

रविवार सुबह से ही मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया था। ऐसा लगा रहा था कि आज लोगों को तपती गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। दिन में मौसम बहुत ही सुहावना बना गया और बीच में बारिश की हल्की हल्की बूंदा-बांदी भी शुरू हो गई थी। ऐसे में अगर बारिश हो जाती तो लोगों के साथ-साथ जंगलों के लिए भी यह संजीवनी का काम करती है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App