आज पुतिन से मिलेंगे पीएम मोदी

By: May 21st, 2018 12:04 am

सोचि— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से रूस की यात्रा पर जा रहे हैं। हालांकि, यह उनकी पहली रूस यात्रा नहीं है, लेकिन यह बाकी यात्राओं से अलग जरूर है। रूस में भारत के राजदूत पंकज सारन ने बताया कि दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के महज दो हफ्ते के अंदर पुतिन ने खुद मोदी को न्योता दिया था। पंकज ने बताया कि मोदी और पुतिन के बीच यह बहुत अहम बैठक होगी। हर बैठक से यह बैठक इसलिए अलग है, क्योंकि पुतिन ने पीएम को चौथी बार राष्ट्रपति बनने के सिर्फ दो हफ्ते के बाद ही तमाम मुद्दों पर चर्चा के लिए न्योता दिया है। उन्होंने आगे कहा कि यह दोनों के बीच की केमिस्ट्री के लिए बहुत अच्छा मौका है। सारन ने कहा कि दोनों नेता अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में एक-दूसरे की अर्थव्यवस्था और आतंक से निपटने के लिए आपसी सहयोग पर चर्चा करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी रूस के सोचि में सोमवार को पुतिन के साथ अनाधिकारिक मुलाकात के लिए पहुंचेंगे।  राजदूत ने बताया कि द्विपक्षीय रिश्तों पर बातचीत के अलावा पीएम मोदी और पुतिन ईरान न्यूक्लियर डील से अमरीका के अलग होने के बाद के प्रभावों पर भी चर्चा करेंगे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App