आठ रेहडि़यों की फिंकवाई आइसक्रीम

By: May 25th, 2018 12:05 am

खाद्य सुरक्षा विभाग ने की कार्रवाई, बेकरी संचालक को थमाया नोटिस

नादौन  – खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गुरुवार को नादौन में दबिश दी। यहां टीम ने सड़क किनारे आइसक्रीम बेच रहे आठ रेहड़ी संचालकों की सारी आइसक्रीम फिंकवाई है। इसके साथ ही नादौन की एक बेकरी में गंदगी पाए जाने पर नोटिस भी जारी किया गया है। भिहित अधिकारी अरुण कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि नादौन में बिना लाइसेंस आइसक्रीम बेचने वालों की शिकायतें मिल रहीं थी। इस पर संज्ञान लेते हुए विभाग ने यह कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि आइसक्रीम की चलती-फिरती ये दुकानें लोगों को गंदगी परोस रही थी। यह गुणवत्ता पर भी खरा नहीं उतर पाई है। इसके अलावा नादौन की एक बेकरी में निरीक्षण के दौरान कई अनियमिताएं पाई गई। यहां गंदगी पसरी होने व खाद्य सामग्री बनाने वाले स्थान पर सुविधाओं का टोटा पाया गया। इस पर अभिहित अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए बेकरी मालिक को 21 दिन का नोटिस जारी कर व्यवस्थाएं सुधारने को कहा है। टीम ने रंगस व दंगडी में मिड-डे मील की भी जांच की है। बताते चलें कि इस कार्रवाई का असर यह हुआ कि कई दुकानदार तो दुकानें खाली छोड़ कर ही भाग गए, जबकि कई दुकानदारों ने इस तरह अपने फ्रिज ढंक दिए, ताकि वह दिखाई ही न दें। छापे की खबर देखते ही देखते पूरे बाजार में फैल गई। टीम की अगवाई कर रहे अधिकारी अरुण कुमार ने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि वह इन पदार्थों को बेचने के लिए तय नियमों का पालन करें, अन्यथा उनके विरुद्ध विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App