इंडियन करियर डिफेंस अकादमी के हिमाचल पुलिस में आठ जांबाज

By: May 28th, 2018 12:04 am

बिलासपुर- इंडियन करियर डिफेंस अकादमी बिलासपुर के आठ होनहार प्रशिक्षु अब प्रदेश पुलिस विभाग में सेवाएं देंगे। पिछले साल मई माह में बिलासपुर के लुहणू मैदान में भर्ती रैली में इन होनहारों ने अपना भाग्य आजमाया था। रिजल्ट में सभी आठ होनहार सिलेक्ट हुए हैं। अकादमी के प्रबंध निदेशक मनोज चंदेल ने बताया कि अकादमी प्रबंधन का पूरा फोकस प्रशिक्षु युवाओं को उनकी मंजिल तक पहुंचाना है। यह अकादमी अब तक 1200 से ज्यादा युवा देश सेवा के लिए दे चुकी है। बिलासपुर जिला मुख्यालय स्थित इंडियन करियर डिफेंस अकादमी में करीब डेढ़ सौ से अधिक युवक व युवतियां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। यहां प्रशिक्षुओं को सेना में भर्ती होने के लिए ग्राउंड टेस्ट के साथ ही लिखित परीक्षा की बेहतर तैयारी करवाई जाती है। इसके लिए अकादमी प्रबंधन ने केवल क्वालिफाइड स्टाफ तैनात किया है। संस्थान के मार्गदर्शक सूबेदार बलदेव ढटवालिया हैं। मनोज चंदेल ने बताया कि युवाओं में भारतीय सेना और पुलिस विभाग में भर्ती होने का क्रेज है। ग्रामीण स्तर पर युवाओं को एक बेहतर प्लेटफार्म नहीं मिल पाता है, लेकिन इंडियन करियर अकादमी एक ऐसा मंच है, जहां से ग्रामीण युवा अपनी प्रतिभा को निखार कर भारतीय सेना, अर्द्धसैनिक बल व पुलिस में भर्ती होने के लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं। ग्राउंड प्रशिक्षण के दौरान अकादमी के एमडी स्वयं मौजूद रहते हैं। वह हर प्रशिक्षु की गतिविधि की बारीकी से निगरानी करते हैं। चंदेल ने बताया कि वर्तमान में अकादमी में इस समय आर्मी के साथ साथ फॉरेस्टगार्ड, आर्मी व पुलिस भर्ती पर जोर दिया गया है।

ये युवा हुए सिलेक्ट

अकादमी में प्रशिक्षण हासिल कर पुलिस विभाग में नियुक्त हुए होनहार युवाओं में सुशील कुमार, गौरव चंदेल, संदीप कुमार, दीपिका, दीक्षित, विशाल, जसवीर, रोहित, कमलेश व तरुण शुमार हैं।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App