कंडवाल-जौंटा फोरलेन को कदमताल जोरों पर

By: May 28th, 2018 12:05 am

 नूरपुर —उपमंडल नूरपुर के तहत पड़ते क्षेत्र में राष्ट्रीय उच्च मार्ग नंबर 154 पर फोरलेन बनना प्रस्तावित है। फोरलेन सड़क बनाने के लिए प्रशासन ने जमीन अधिग्रहण करने की प्रक्रिया के तहत दो चरणों थ्री ए व थ्री डी का कार्य लगभग पूरा कर लिया है। प्रशासन जल्द ही अब तीसरे चरण थ्री जी का कार्य शुरू करेगा। इसके बाद जमीन अधिग्रहण व जमीन मालिकों को जमीन का मुआवजा दिया जाएगा। उपमंडल के तहत पठानकोट-जालंधर फोरलेन सड़क मार्ग की तर्ज पर बनने वाला फोरलेन सड़क जो कि कंडवाल से जौंटा तक लगभग 31 किलोमीटर लंबा बनेगा। इसमें दोनों तरफ  से जाने व आने की चौड़ी सड़कें होंगी व बीच में डिवाइडर होगा। इससे सड़क पर जाम व दुर्घटना होने को संभावना बेहद कम होगी व दूरी भी कम होगी। इस सड़क मार्ग की चौड़ाई जमीन की उपलब्धता के मुताबिक कहीं 60 मीटर, कहीं 45 मीटर व इससे भी थोड़ी कम हो सकती है और यह सड़क मार्ग बेहतर यातायात व्यवस्था के लिहाज से उन्नत किस्म का होगा, जिससे पहाड़ी राज्य में सफर करना सुगम व सुहाना होगा। नूरपुर प्रशासन ने इस सड़क के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण करने के लिए कमर कस ली है और संयुक्त कार्यालय नूरपुर के मीटिंग हाल में एसडीएम नूरपुर की देखरेख में लगभग दस पटवारी, सात रिटायर्ड पटवारी व कानूनगो, तीन डेटा इंट्री आपरेटर व एक इंचार्ज इस कार्य को तेजी से करने में जुटे हैं। इनके दिन भर के कार्य की एसडीएम नूरपुर सीसीटीवी कैमरों से अपने कार्यालय में लगी एक बड़ी टीवी स्क्रीन से निगरानी करते हैं। साथ ही समय-समय पर विभागीय कर्मचारियों व अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश देते हैं। इस सड़क निर्माण कार्य के लिए नौ पटवार सर्किल, जिमसें कंडवाल, राजा का बाग, छतरोली, जाच्छ,नूरपुर-दो, गही, लगोड़, खैरियां, नागनी, भडवार, जौंटा आदि के अंतर्गत आते क्षेत्र की लगभग 66 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होगा और इसमें लगभग 25 सौ से ज्यादा लोगों की जमीन फोरलेन में आएगी, जिन्हें प्रशासन उचित मुआवजा प्रदान करेगा।

नूरपुर शहर नहीं होगा प्रभावित

इस फोरलेन सड़क बनने की प्रक्रिया में नूरपुर शहर प्रभावित नहीं होगा और यह शहर इसके निर्माण से प्रभावित होने से लगभग बच जाएगा। नूरपुर में फोरलेन सड़क न्याजपुर से पहले बौड के पास से होकर हाउसिंग कालोनी के पास के गुजर कर खुशीनगर के पास से निकलेगी। इससे इस सड़क मार्ग की दूरी भी कम होगी व बाजार भी बच जाएगा। इस बारे एसडीएम नूरपुर आविद हुसैन सादिक ने बताया कि प्रशासन ने फोरलेन सड़क निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध करवाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है और इसका दो चरण का कार्य इसी माह पूरा हो जाएगा, जबकि तीसरे चरण थ्री जी का कार्य भी अगले दो तीन माह में पूरा किया जाएगा।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App