कम होंगी सरकार और जनता के बीच दूरियां

By: May 24th, 2018 12:02 am

शिमला— आम जनता की समस्याओं का मौके पर ही निपटारा करने के साथ-साथ सरकार व जनता के बीच के अंतर को कम करने के लिए राज्य में जनमंच कार्यक्रम की शुरूआत की जा रही है। प्रशासन में और अधिक दक्षता लाने और सुशासन सुनिश्चित बनाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने बजट भाषण में प्रदेशभर में ‘जनमंच’ कार्यक्रमों का आयोजन करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री जनमंच कार्यक्रम का शुभारंभ शिमला के पीटरहॉफ से 26 मई को सुबह 11 बजे राज्य स्तरीय समारोह में करेंगे।  कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों तथा सरकार के बीच अंतर को कम करना तथा घरद्वार पर लोगों की समस्याओं का निवारण करना है। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इससे विभिन्न सेवाएं प्राप्त करने के लिए लम्बी दूरी तय करके जिला तथा राज्य मुख्यालयों में पहुंचने वाले दूरदराज के क्षेत्रों के लोगों के परिश्रम तथा समय की बचत होगी। जनमंच कार्यक्रमों का आयोजन प्रत्येक जिले के सुदूर क्षेत्रों में किया जाएगा।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App