कर्नाटक में विपक्ष का महामंच

By: May 24th, 2018 12:04 am

कुमारस्वामी ने सीएम; परमेश्वर ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ, भाजपा विरोधी दलों ने दिखाई एकजुटता 

बंगलूर— एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व में कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन की सरकार बन गई है। जेडीएस के कुमारस्वामी ने मुख्यमंत्री के रूप में और जी परमेश्वर ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और विपक्षी नेताओं ने हिस्सा लिया जो अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव से पहले की विपक्षी एकता का एक संदेश है। राज्यपाल वजूभाई वाला ने विधान सौध प्रांगण में आयोजित समारोह में हजारों समर्थकों के बीच श्री कुमारस्वामी और डा. परमेश्वर को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। विधानसभा के हाल ही में संपन्न चुनावों में जनता दल (एस) को 38 सीटें मिली थी और कांग्रेस ने उसे समर्थन देने की घोषणा की थी। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मंच पर भाजपा विरोधी दलों की एकजुटता दिखाई दी। कुमारस्वामी का शपथ ग्रहण समारोह कई मायनों में विपक्षी पार्टियों का मेगा शो साबित हुआ। लगभग विपक्षी पार्टियों के सभी दिग्गज नेता इस समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे। समारोह में पहुंची संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन अध्यक्ष सोनिया गांधी और बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती मंच पर एक-दूसरे से गले मिलीं और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ खड़े होकर वहां उपस्थित लोगों का अभिवादन किया। इस अवसर पर केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जेडीयू के पूर्व नेता शरद यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और आरएलडी प्रमुख अजित सिंह समेत कई नेता पहुंचे थे। श्री कुमारस्वामी पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पुत्र एवं जनता दल (एस) के प्रदेश अध्यक्ष हैं। वहीं श्री परमेश्वर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं। श्री कुमारस्वामी ने राज्य के 25वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है। उन्होंने बुधवार को दूसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर राज्य की बागडोर संभाली है। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुमारस्वामी से बात कर कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बनने के लिए उन्हें बधाई दी। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बनने पर कुमारस्वामी और जी. परमेश्वर को बधाई देता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि नई सरकार कर्नाटक शांति, समृद्धि और संपन्नता की दिशा में आगे बढ़ेगी।

तीन माह से ज्यादा नहीं चलेगी सरकार

कर्नाटक की सत्ता संघर्ष के बीच बीजेपी ने कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह का बायकॉट का फैसला किया। येदियुरप्पा ने कहा कि सत्ता की भूख और लालच के आधार पर बनाई गई कांग्रेस-जेडीएस की सरकार तीन महीने से ज्यादा नहीं चलेगी।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App