कसौली गोलीकांड में हुई एकतरफा कार्रवाई

By: May 28th, 2018 12:05 am

 सोलन —आम आदमी पार्टी(आप) ने रविवार को सोलन में पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कसौली गोलीकांड के मामले में स्थानीय विधायक व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल का इस्तीफा मांगा है। इस दौरान पार्टी ने सरकार पर एकतरफा कार्रवाई करने का भी आरोप लगाया। पार्टी के प्रदेश को-आर्डिनेशन कमेटी सदस्य सुरजीत ठाकुर जिला एससी-एसटी सैल के अध्यक्ष राजीव कौंडल व आरटीआई सैल के अध्यक्ष पवन ठाकुर ने कहा कि इस घटना के बाद कसौली का नाम पूरे देश में बदनाम हुआ है। पार्टी ने आरोप लगाया कि सरकार ने तत्कालीन एसपी को तो संस्पेंड किया, लेकिन उस समय मौके पर मौजूद एसडीएम को बचा लिया। गोलीकांड मामले में डिवीजनल कमिश्नर की रिपोर्ट को नकारते हुए उन्होंने हाई कोर्ट के रिटायर जज से पूरे प्रकरण की जांच करवाने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि डिवीजनल कमिश्नर की रिपोर्ट में कई विभागों के कारनामों को उजागर नहीं किया है। इसमें वन, प्रदूषण नियंत्रण और राजस्व विभाग के अधिकारियों को बचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गोलीकांड से पहले क्षेत्र में धारा-144 क्यों नहीं लगाई और हथियार क्यों नहीं लिए गए। आप नेताओं ने कहा कि गोलीकांड में शहीद हुई शैलबाला की तरह गुलाब सिंह को भी हिमाचल गौरव से सम्मानित किया जाए और उनकी बड़ी बेटी को सरकारी नौकरी और छोटी बेटी की पढ़ाई का खर्च सरकार उठाए। यदि सरकार खर्च नहीं उठा सकती तो वे अपने स्तर पर खर्च उठाने को तैयार हैं। साथ ही मांग की कि कंडा स्कूल का नामकरण शहीद गुलाब सिंह के नाम पर किया जाए।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App