कांग्रेस का 26 को महंगाई दिवस

By: May 24th, 2018 12:01 am

मोदी सरकार के चार साल के कार्यकाल का होगा पलटवार

शिमला— केंद्र की मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर कांग्रेस यहां महंगाई दिवस मनाएगी। मोदी सरकार को 26 मई को चार साल पूरे हो रहे हैं और इस दिन से कांग्रेस महंगाई के मुद्दे पर पलटवार शुरू करेगी, जो कि लोकसभा चुनाव तक उसकी घेराबंदी के लिए जारी रहेगा। इससे पहले 25 मई नाहन में कमरतोड़ महंगाई पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। कांग्रेस के प्रवक्ता संजय सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू नाहन में होने वाली पदयात्रा का नेतृत्व करेंगे। सिरमौर जिला के सभी नेताओं को इसमें उपस्थित होने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं। ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर तक कमरतोड़ महंगाई पदयात्रा की जाएगी। धरना-प्रदर्शन होगा और एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजे जाएंगे। प्रदेशाध्यक्ष महंगाई दिवस पर ऊना में होने वाले कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। महंगाई दिवस पर डेढ़ से दो किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली जाएगी। इसमें महिलाओं की भागीदारी अधिक से अधिक सुनिश्चित करेंगे। थाली बजाकर महंगाई का विरोध किया जाएगा। राज्यपाल को भेजे जाने वाले ज्ञापनों में कमरतोड़ महंगाई पर अंकुश लगाने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के चार साल में न तो युवाओं को दो करोड़ रोजगार मिले, न ही 15-15 लाख रुपए उनके खातों में आए, अगर कुछ मिला तो वह महंगाई है। पेट्रो पदार्थों की कीमतें आसमान छू रही हैं। खाद्य पदार्थ आम आदमी की पहुंच से दूर हो चुके हैं। गैस सिलेंडर के दाम चार साल में दोगुना हो गया। आम व्यक्ति को घर  चलाना मुश्किल हो गया है। इसलिए कांग्रेस ने मोदी सरकार के चार साल को महंगाई दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। अगर केंद्र व प्रदेश सरकार ने महंगाई पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए तो कांग्रेस आंदोलन को और तेज करेगी।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App