केतन-दीपा साही को भाए पहाड़ी व्यंजन

By: May 24th, 2018 12:03 am

धर्मशाला के लूंटा कैंप पहुंचे बालीवुड फिल्म निर्देशक, प्राकृतिक सौंदर्य से प्रभावित

धर्मशाला— धौलाधार की सुंदर वादियां अब फिल्म निर्देशकों को भी खूब भाने लगी हैं। धर्मशाला की ऊपरी पहाडि़यों में स्थित लूंटा कैंप में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बाद अब बालीवुड के नामी फिल्म निर्देशक जोड़े केतन साही व दीपा साही भी पहुंच गए। उन्होंने यहां पहाड़ की सादगी और प्रभजोत के गीतों का खूब आनंद उठाया। पहाड़ की ठंडी वादियों में वुले शाह की काफियों को सुन कर शाही दंपति खूब आनंदित हुए। उन्होंने यहां के देशी पहाड़ी व्यंजनों को भी खूब सराहा। पहाड़ की शांत व आकर्षक वादियों से प्रभावित फिल्मी दुनिया की नामचीन हस्तियां बुधवार को फिर से यहां आने का वादा कर लौटी। प्राकृतिक सौंदर्य से प्रभावित केतन मैहता इन पहाड़ों एवं यहां की समृद्ध संस्कृति को भविष्य में अपनी फिल्मों में लाने की भी उम्मीद बंधा गए हैं। पर्यटन नगरी धर्मशाला धीरे धीरे देश-विदेश की बड़ी हस्तियों की पहली पसंद बनने लगी हैं। त्रियुंड की बढ़ती लोकप्रियता ने जहां देश-विदेश के मेहमानों को नया ठिकाना दिया था, वहीं अब क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भीड़भाड़ से अलग शांत वादियों में स्थित लूंटा की ओर पर्यटकों का आकर्षण बढ़ाया है। नामी फिल्मों से अपनी छाप छोड़ने वाले साही जोड़ी ने मंगल पांडे, मांझी दि माउंटेन मैन, रंगरसिया, तोवा टेक सिंह, आर या पार, माया मेम साहब, र्मिच मसाला, हीरो हीरा लाल का निदेशन किया है। साही दंपति लूंटा के अलावा पालमपुर के विवेकानंद ट्रस्ट के कायाकल्प अस्पताल भी गए। लूंटा कैंप के मालिक रविंद्र राणा ने बताया कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के आने के बाद अब यहां नामी हस्तियों की आवक में बड़ा इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि सायंकाल के सुंदर वातावरण और मनमोहक दृष्य का लुत्फ उठाने अब देश विदेश के कई सैलानी पहुंच रहे हैं। श्री राणा कहते हैं कि यहां पर्यटकों को पहाड़ की जीवन शैली की सुखद अनुभूति भी करवाई जाती है। खानपान से लेकर रहन-सहन तक इतना सादा एवं शुद्ध होता है कि इसका हर कोई कायल हो जाता है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App