कोटखाई गैंगरेप-मर्डर मिस्ट्री

By: May 28th, 2018 12:01 am

कोर्ट में कल स्टेटस रिपोर्ट देगी सीबीआई

शिमला – कोटखाई छात्रा गैंगरेप-मर्डर मामले में सीबीआई मंगलवार को स्टेटस रिपोर्ट दायर करेगी। इसमें सीबीआई यह केस सुलझाने के लिए की गई कार्रवाई का ब्यौरा देगी। माना जा रहा है कि इस सुनवाई के दौरान देश की बड़ी जांच एजेंसी कई अहम खुलासे कर सकती है। ऐसे में प्रदेशवासियों की नजरें मंगलवार को होने वाली सुनवाई पर टिकी हुई हैं। कोटखाई छात्रा गैंगरेप-मर्डर मामले में सीबीआई मंगलवार को हाई कोर्ट में फाइनल प्रोग्रेस रिपोर्ट देगी। इससे पहले आठ मई को इसमें हाई कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दायर की थी। इसके बाद सीबीआई को इस केस की जांच के लिए और वक्त दिया गया था। इसके बाद सीबीआई ने इस मामले की कई पहलुओं से जांच की है। बताया जा रहा है कि सीबीआई को इस केस से जुड़ी कुछ रिपोर्ट्स मिल गई हैं, जिनका इंतजार वह कर रही थी। इन रिपोर्ट्स के बारे में सीबीआई अदालत को अवगत करवा सकती है। वहीं केस सुलझाने के लिए की गई अन्य कार्रवाई के बारे में भी एजेंसी बताएगी। सीबीआई ने केस सुलझाने के लिए राज्य के कई हिस्सों में जांच की है। सीबीआई ने इस मामले में एक चिरानी को 13 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। वहीं, इस मामले में कुछ अन्य की भी जांच एजेंसी को तलाश है। मुख्य आरोपी नीलू के कुछ अन्य साथियों की भी इस मामले में भूमिका रही है, ऐसे में इनकी तलाशी को लेकर सीबीआई ने कई जगह दबिश भी दी थी। हालांकि इस दौरान सीबीआई ने कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई है, लेकिन कोई नई गिरफ्तारी इस मामले में अभी तक नहीं हुई है। ऐसे में सभी लोगों की निगाहें 29 मई को होने वाले सुनवाई पर टिकी हुई है।

देखते हैं! अब क्या हैं नए तथ्य

कोटखाई के महासू स्कूल की दसवीं की छात्रा का शव छह जुलाई को साथ लगते जंगल में मिला था। छात्रा दो दिन पहले स्कूल से जाने के बाद अचानक लापता हो गई थी। जांच में यह सामने आया था कि छात्रा की रेप के बाद हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने एक स्थानीय युवक के अलावा पांच अन्य मजदूरों को गिरफ्तार किया था, लेकिन इनके खिलाफ सीबीआई ने चालान पेश नहीं किया और इनको जमानत मिल गई। सीबीआई ने इस मामले में कुछ नए एंगल से जांच की और इसके बाद एक चिरानी को गिरफ्तार किया गया, जो कि अभी न्यायिक हिरासत में चल रहा है। अब देखना है कि सीबीआई जांच रिपोर्ट में क्या नए तथ्य कोर्ट में पेश करती है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App