क्वालिटी का पेपर न मिलने से हो रहा नुकसान

By: May 27th, 2018 12:05 am

बद्दी —हिमाचल प्रदेश राज्य गत्ता निर्माता उद्योग संघ द्वारा दो दिवसीय तकनीकी कार्यशाला का आयोजन बीबीएनआईए हाल में किया गया। यह कार्यशाला राष्ट्रीय गत्ता निर्माता उद्योग संघ (एफसीबीएम) के मार्गदर्शन एवं वर्कशॉप कमेटी के तत्त्वावधान में पूरे देश में आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ रामकुमार सुनकारा, अमित जैन एवं संजय बोतरा ने हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों के करीब 80 छात्र-छात्राओं को क्राफ्ट पेपर, प्रिटिंग, बाक्स बनाने के विभिन्न तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी।  इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप बोसमाया ने बताया कि हिमाचल प्रांत में अच्छी क्वालिटी का पेपर उपलब्ध नहीं होने के कारण गत्ता निर्माताओं को काफी परेशानी व नुकसान हो रहा है। पेपर मिलों द्वारा अत्याधिक स्टार्च कोटिंग करके गुणवत्ता से खिलवाड़ किया जा रहा है, जिसके कारण गत्ता निर्माता कम कीमत पर अच्छी क्वालिटी का बॉक्स नहीं बना पा रहे हैं। विशेषज्ञ रामकुमार सुनकारा ने बताया कि अत्याधिक स्टार्च कोटिंग के कारण बॉक्स में टूटने की परेशानी व बॉक्स का वजन सहन करने की क्षमता कम हो रही है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को क्राफ्ट पेपर की क्वालिटी चैक करने के विभिन्न टैस्ट के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष डा. सुरेंद्र जैन ने भी गत्ता उद्योगों की विभिन्न समस्याओं से राष्ट्रीय व प्रदेशाध्यक्ष को अवगत करवाया। कार्यशाला में प्रदेश संरक्षक मुकेश जैन, आदित्य सूद, सुरेंद्र जैन, बीबीएन इकाई प्रधान हेमराज चौधरी, महामंत्री अशोक राणा, गिरीश सरदाना मुख्य रुप से उपस्थित रहे। इसमें कुरुक्षेत्र विवि से भी 15 छात्रों ने भाग लिया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App