खराब रिजल्ट पर स्कूल में प्रदर्शन

By: May 6th, 2018 12:20 am

तरौर स्कूल में अभिभावकों ने तीन घंटे तक दिया धरना, अध्यापकों पर दागे सवाल

चैलचौक— साल भर पढ़ाई करने के बाद राजकीय उच्च पाठशाला तरौर का परीक्षा परिणाम तीन मई को घोषित हुआ, तो स्कूल के मात्र चार छात्र ही पास हुए। यही नहीं, स्कूल का परिणाम मात्र दस फीसदी रहा। वहीं शनिवार को गुस्साए अभिभावक स्कूल पहुंच गए और धरना दे दिया। तीन घंटे तक अभिभावकों ने शिक्षकों से जमकर जवाबतलबी की। तरौर स्कूल के निराशापूर्ण परिणाम को लेकर अभिभावकों में खासा रोष है। परिणाम को लेकर गुस्साए अभिभावकों ने अध्यापकों के खिलाफ मोर्चा खोल स्कूल में तीन घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया तथा  मुख्याध्यापक व अन्य अध्यापकों से खराब परिणाम की जवाबतलबी की। कांशी राम, दया राम, मनोज कुमार, ललित कुमार, खूब राम, हुसन लाल, बेसर राम, नीलमणि, जीवानंद, राजकुमार, हेम राज, शिव कुमार, रजनी शर्मा, पंकज कुमार आदि अभिभावकों ने इसकी शिकायत शिक्षा उपनिदेशक मंडी, सचिव स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला और शिक्षा मंत्री को भेज कर स्कूल प्रशासन के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उधर, मुख्याध्यापक प्रेम सिंह ने बताया कि पाठशाला में छात्रों को पढ़ाई से संबंधित कोई कमी नहीं थी। पिछले साल दसवीं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। हो सकता है कि सीसीटीवी कैमरों के भय के कारण पेपर अच्छे नहीं किए हों। इसलिए परीक्षा परिणाम बहुत कम रहा है।

43 छात्रों में से सिर्फ चार पास

दसवीं कक्षा में कुल 43 छात्र थे, जिनमें से सिर्फ चार छात्र ही उत्तीर्ण हो पाए हैं। हैरान कर देने वाली बात है कि ड्राइंग जैसे विषय में भी छात्र बुरी तरह फेल हुए हैं। वहीं बच्चों के अभिभावकों ने बाल्हड़ी पंचायत प्रधान की प्रधान चंपा देवी व उपप्रधान सोहन लाल को साथ लेकर स्कूल में धरना दिया तथा तीन घंटे तक अध्यापकों से सवाल-जवाब होते रहे। इस पर अध्यापकों के जवाब व तर्कों से अभिभावक कतई भी संतुष्ट नहीं हुए।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App