चंडीगढ़-शिमला हवाई उड़ान पर मुहर

By: May 25th, 2018 12:01 am

चार जून से सुविधा, हर सोमवार-शुक्रवार को होंगी उड़ानें

शिमला— चार जून से चंडीगढ़-शिमला के बीच हवाई सेवा आरंभ करने के फैसले पर सरकार ने मुहर लगा दी है। सोमवार तथा शुक्रवार को दो दिन उड़ानें होंगी। शुरुआती महीनों में हिमाचल सरकार का चौपर ही हवाई सेवा के लिए प्रयोग किया जाएगा। अगले चरण में उड़ान-2 योजना के तहत चंडीगढ़-धर्मशाला, चंडीगढ़-बद्दी, शिमला-चंडीगढ़ और कुल्लू-मनाली के लिए चंडीगढ़ से हवाई सेवा आरंभ होगी। सरकार ने सबसिडाइज्ड हवाई टिकट के आधार पर यात्रियों को यह सुविधा देने का फैसला लिया है। गुरुवार को पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभग सिंह की अध्यक्षता में हवाई सेवा को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उड़ानें पहली जून की बजाय चार जून से आरंभ करने के प्रस्ताव पर मुहर लगी है। चार जून से पवनहंस एयरवेज की चंडीगढ़-शिमला के लिए उड़ानें आरंभ होंगी। शुरुआत में सप्ताह के दो दिन शुक्रवार और सोमवार को उड़ानें होंगी। इसके लिए राज्य सरकार ने तीन हजार के आसपास प्रति यात्री किराया निर्धारित करने का निर्णय लिया है। अहम है कि हवाई यात्रा के इच्छुक पवनहंस के पास ऑनलाइन टिकट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा पर्यटन निगम के कार्यालयों में बुकिंग का प्रावधान होगा। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आरंभिक चरण में हिमाचल सरकार लीज पर लिए पवनहंस के अपने चौपर को ही ट्रायल पर रखेगी। इस हेलिटैक्सी सेवा के सफल होने पर चंडीगढ़-शिमला के बीच उड़ानों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा इस हवाई सेवा को सप्ताह में दो बार से बढ़ाकर नियमित करने का विचार है। अगले चरण में कुल्लू-मनाली के भुंतर तथा गगल हवाई अड्डे को हेलिटैक्सी सेवा से जोड़ा जाना प्रस्तावित है।

मिनटों में पहुंचेंगे

हिमाचल सरकार इसी साल उड़ान-टू योजना के तहत हिमाचल प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों को हवाई सेवा से जोड़ रही है। केंद्र की मोदी सरकार की इस योजना के तहत कुल्लू-मनाली, धर्मशाला और शिमला से चंडीगढ़ पहुंचना आसान हो जाएगा। इसके अलावा हिमाचल के प्रमुख शहरों का फासला कुछ मिनटों में तय किया जा सकेगा।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App