चंबा-कांगड़ा हमीरपुर में रोजगार मेले

By: May 25th, 2018 12:04 am

सुंदरनगर— हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। चंबा, कांगड़ा और हमीरपुर जिला में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इंडक्टिव सिक्योरिटी फंक्शन प्राइवेट लिमिटेड विभिन्न पदों के लिए तकरीबन 445 पदों की भर्तियां करने जा रही हैं, जिसमें 28 मई को  चंबा जिला के  खंड विकास अधिकारी कार्यालय चुवाड़ी, 29 मई को खंड विकास अधिकारी कार्यालय देहरा जिला, कांगड़ा और 30 मई को लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह नादौन जिला हमीरपुर में विभिन्न पदों को भरने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। कंपनी के प्रबंध निदेशक अश्विनी संख्यान ने बताया कि इच्छुक युवक एवं युवतियां तय तारीख को सुबह 10 बजे से लेकर शाम चार बजे तक भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते है। इसमें  हैल्पर 40,  होटल स्टाफ 60, वैल्डर के 50, सुरक्षा गार्ड के 390 व गार्ड सुपरवाइजर 25 पदों के लिए भर्ती की जा रही है। इसमें हैल्पर के लिए योग्यता पांचवीं पास, होटल स्टाफ के लिए योग्यता आठवीं पास, वैल्डर के लिए 10वीं पास या आईटीआई पास, सुरक्षा गार्ड 10वीं पास और सुपरवाइजर गार्ड स्नातक रखी गई है। साथ ही जिसकी लंबाई 167 सेंटीमीटर और वजन 55 किलोग्राम हो, लिखित परीक्षा के बाद ही अभ्यर्थियों का चयन होगा। इच्छुक अभ्यार्थी अपने साथ शैक्षणिक योग्यता से संबंधित आवश्यक दस्तावेज लेकर आएं। उन्होंने बताया कि युवतियों के लिए शारीरिक मापदंड में विशेष छूट का प्रावधान है। चयनित अभ्यर्थी को 8000 से 18000 रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा। साथ ही ईपीएफ, ईएसआई, बोनस, रहना व पेंशन की सुविधा कंपनी की ओर से दी जाएगी। चयनित अभ्यार्थियों की नियुक्तियां कंपनी की ओर से एक माह का प्रशिक्षण मुहैया करवाने के बाद हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के निजी व सरकारी क्षेत्र में स्थायी तौर पर दी जाएगी। भर्ती फार्म का शुल्क सुरक्षा गार्ड और सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए 240 रुपए तथा अन्य पदों के लिए 590 रुपए मौके पर ही देय होगा। इच्छुक अभ्यर्थी अधिकतर जानकारी के लिए फोन नंबर 94189-63918, 01907-262918 और चंड़ीगढ़ कार्यालय में 0172-4780918 नंबर पर संपर्क कर सकते है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App