चंबा में संस्कार भारती के कार्यक्रम में गूंजे लोक गीत

By: May 21st, 2018 12:05 am

चंबा -संस्कार भारती चंबा द्वारा ब्राह्मण सभा चंबा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अगवाई संस्कार भारती के प्रांत संगठन मंत्री विजय कुमार ने की। कार्यक्रम का आगाज चित्रकार हंसराज धीमान के भगवान नटराज के रेखांकन से हुआ। सरस्वती संगीत अकादमी के छात्रों ने चंबा के लोक गीत सुना कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध किया। महाविद्यालय के संगीत अध्यापक डॉक्टर उज्ज्वल कटोच ने राग वृंदावनी सारंग से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। गुलशन पाल ने स्वरचित गीत सुनाया तथा राग जोग पेश किया। कुमारी मधु ने राग मधुवंती की प्रस्तुति दी, जबकि सीमा भारद्वाज ने एक गजल पेश कर वाहवाही लूटी। साथ ही साहित्य प्रेमी भूपेंद्र जसरोटिया ने मार्मिक कविता पढ़कर लोगों के दिलों को छू लिया। शर्त शर्मा ने हिंदी काव्य पाठ किया। संस्कार भारती चंबा के अध्यक्ष पद्मश्री विजय शर्मा ने भारत की पुरातन कला परंपराओं के महत्व को उजागर किया। कार्यक्रम में नगर संघ चालक प्रचारक संदीप कुमार, भूपेंद्र जसरोटिया, हंसराज धीमान, भुवनेश्वर जसरोटिया, अनिल भारद्वाज, मधु, शालिनी, राकेश कुमार, ललित, अंकुर तथा संस्कृत भारती के जिला संयोजक राकेश कुमार मौजूद रहे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App