चनौर में विकसित होगा औद्योगिक क्षेत्र

By: May 17th, 2018 12:06 am

परागपुर की जनसभा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का ऐलान, क्षेत्र को दी करोड़ों की सौगातें

परागपुर, गरली— राज्य सरकार चनौर में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करेगी। यह घोषणा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने परागपुर की जनसभा में की। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग की विभिन्न योजनाओं पर वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान 110 करोड़ रुपए खर्च करेगी। मुख्यमंत्री ने यहां पूर्व कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला किया और कहा कि कानूर व्यवस्था व भाजपा सरकार से चार महीनों के कार्यकाल का हिसाब मांगने वाले कांग्रेस नेता अब यह बहुत ही उठक-बैठक करने लग गए हैं। इन्हें हम हिसाब तो देंगे, लेकिन आजादी के करीब 70 वर्षों में ज्यादातर सत्ता कांग्रेस ने ही संभाली है, ऐसे में हिसाब तो इन्हें भी देना पडे़गा। सीएम ने पूर्व सरकार की कार्यप्रणाली पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने बुढ़ापा पेंशन की आयु सीमा 80 वर्ष इसलिए रखी थी, क्योंकि की इतनी उम्र तक चंद ही बुजुर्ग पहुंचते हैं, ऐसे में कुछ बुजुर्गों को ही इसका लाभ मिला। भाजपा ने सत्ता संभालते ही इस आयु सीमा को घटाकर 70 वर्ष कर दिया, ताकि ज्यादा से ज्यादा बुजुर्ग इस सुविधा का लाभ ले सकें।  सीएम ने कहा कि राज्य में आज छह मेडिकल कालेज हैं और अब सरकार ने इन कालेजों के प्रभावी प्रबंधन के लिए राज्य में मेडिकल विश्वविद्यालय खोलने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला में भी शीघ्र ही मेडिकल कालेज खोला जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने जनसभा में कहा कि राज्य सरकार ने युवाओं, किसानों, कर्मचारियों तथा समाज के कमजोर वर्गों के हितों के लिए अनेक योजनाएं शुरू की हैं। उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार से क्षेत्र के लोगों को बहुत सी अपेक्षाएं हैं। पिछली सरकार ने विकास के मामले में क्षेत्र की पूरी तरह से अनदेखी की है। सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र राज्य का आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनने की ओर अग्रसर है। पिछली सरकार ने केंद्रीय विश्वविद्यालय को लेकर राजनीति की। वर्तमान राज्य सरकार ने राज्य की सत्ता संभालने के तुरंत पश्चात सुनिश्चित किया कि केंद्रीय विश्वविद्यालय को शीघ्र क्रियाशील बनाया जाएगा। इस मौके पर शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी, खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर, विधायक रमेश धवाला, होशियार सिंह, रविंद्र रवि, राजेश ठाकुर, नवीन धीमान, दूलो राम सहित अन्य नेतागण माजूद रहे।

ऊना के कूहना में फार्मेसी कालेज

मुख्यमंत्री ने दौरे के दौरान क्षेत्र को करोड़ों की सौगातें दीं। इसके अलावा उन्होंने डाडासीबा तथा रक्कड़ में मिनी सचिवालय भवनों के लिए एक-एक करोड़ रुपए, ऊना जिला के कूहना (रक्कड़) में फार्मेसी कालेज खोलने व संसारपुर टैरेस में आदर्श आईटीआई खोलने की घोषणा की।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App